Maharashtra Crime News: मुंबई से सटे डोंबिवली के कटाई-बदलापुर पाइपलाइन मार्ग पर कोलेगांव में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक प्रेमिका ने पूर्व प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। ये पूर्व पिर्मी बार-बार युवती से किसी दूसरे पुरुष के साथ संबंध होने के शक पर बहस कर रहा था।
Mumbai Crime: मुंबई में प्रेमी की मदद से प्रेमिका ने की दूसरे प्रेमी की हत्या, क्रिकेट बैट से पीट-पीट कर मार डाला
Maharashtra Crime: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, प्रेमिका का दूसरे युवक से था प्रेम सबंध, दोनो आरोपी गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
24 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 24 2023 5:19 PM)
प्रेमी को खत्म करने के लिए प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी की मदद ली। प्रेमीका ने पूर्व प्रेमी की सिर पर क्रिकेट बैट से कई वार किए और पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया। इतना ही नहीं किसी को शक ना हो इस लिए लड़की खुद ही युवक को हॉस्पिटल में एडमिट कर फरार हो गई थी।
ADVERTISEMENT
जांच के बाद मानपाड़ा पुलिस ने आरोपी प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक प्रेमी का नाम मारुति हांडे है। मारुति की हत्या करने वाली प्रेमिका का नाम संध्या सिंह है। संध्या की उम्र 30 साल है। प्रेमी आरोपी वेदांत उर्फ गुड्डू शेट्टी जिसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मारुति हांडे कटाई-बदलापुर पाइपलाइन रोड पर कोलेगांव में संध्या सिंह नामक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। मारुति की शादी हुई हैं उसकी पत्नी कर्जत में रहती हैं, कुछ दिनों पहले संध्या की गुड्डू शेट्टी से दोस्ती हुई लेकिन मारुति को शक था कि संध्या और गुड्डू के बीच अफेयर चल रहा है इसको लेकर मारुति और संध्या के बीच कहासुनी शुरू हो गई थी।
पुलिस अफसरों के मुताबिक शनिवार दोपहर संध्या और मारुति के बीच कहासुनी हो गई, यह बहस चरम पर पहुंच गई। इस समय गुड्डू भी घर में मौजूद था। संध्या ने गुड्डू को भड़काया। संध्या और गुड्डू ने गुस्से में मारुति को क्रिकेट के बैट से जमकर पिटाई कर दी। खून से लहूलुहान मारुति जमीन पर गिर गया मारुति को खून से लथपथ देखकर संध्या और गुड्डू ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया दोनों ने मारुति की पत्नी को फोन करके बताया कि आपके पति को किसी पिटाई कर दी हैं। उसके बाद मारुति की पत्नी, भाई और बेटा हॉस्पिटल में पहुचा और संध्या ने हॉस्पिटल का केस पेपर मारुति के पत्नी को दिया और वहा से फरार हो गई और मारुति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ADVERTISEMENT