Maharashtra News: महाराष्ट्र के लातूर में प्रेम प्रसंग के चलते एक लड़के की हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां लड़के की आंख, मुंह और नाक में मिर्च पाउडर डाला गया। साथ ही मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। लड़की के परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
बेटी से लव अफेयर, परिवार वालों ने लड़के के आंख में मिर्ची पाउडर डाला किया टॉर्चर, हुई मौत
Maharashtra News: महाराष्ट्र के लातूर में प्रेम प्रसंग के चलते एक लड़के की हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
ADVERTISEMENT
लव अफेयर में टॉर्चर की इंतहा
18 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 18 2023 7:30 PM)
दरअसल जिले की औसा तहसील के भादा गांव में बलिराम नाम के एक लड़के का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इससे नाराज होकर लड़की के परिजनों ने साजिश रची और लड़के को 3 जून को घर बुला लिया. इसके बाद यह पूछने पर कि 'तुम्हारा हमारी लड़की से क्या अफेयर है', उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया. इस मारपीट में एक महिला भी शामिल थी.
ADVERTISEMENT
वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
उसने लड़के के आंख, नाक और मुंह समेत पूरे शरीर पर लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया। इससे वह बेहोश हो गया. इतना ही नहीं मारपीट करने वाले लोगों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद लड़के को लातूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 17 जून को उसकी मौत हो गई.
वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई
उधर, वीडियो सामने आते ही भादा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हनुमंत नंदराम, संतोष नंदराम, वैजनाथ नंदराम, निखिल फरतले, सारिका फरतले, भागीरथी फरतले, चंदर फरतले के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 143, 147, 148, 149, 504 के तहत केस दर्ज.
पांच आरोपियों को लिया गया हिरासत में- डीएसपी
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी रामदास इंगोले ने बताया कि तीन जून को कुछ लोगों ने लड़के की पिटाई कर दी थी. साथ ही उसकी आंखों और मुंह में मिर्ची डाल दी. इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. आगे की जांच चल रही है.
ADVERTISEMENT