Shivsena Leader Mahesh Gaikwad: महाराष्ट्र के उल्हासनगर में जमीन विवाद को लेकर बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ (BJP MLA Ganpat Gaikwad) और उनके एक साथी ने शिंदे गुट के नेता महेश गायकवाड़ को थाने के अंदर गोली मार दी.
BJP विधायक ने शिवसेना नेता को पुलिस स्टेशन के अंदर मारी 4 गोली, हालत नाजुक
(BJP MLA Ganpat Gaikwad) और उनके एक साथी ने शिंदे गुट के नेता महेश गायकवाड़ को थाने के अंदर गोली मार दी.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
03 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 3 2024 8:45 AM)
शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे दोनों एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने हिल लाइन पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. जहां पहले तो उन्होंने बहस की. तभी गनपत ने इंस्पेक्टर के सामने ही महेश पर चार गोलियां चला दीं.
ADVERTISEMENT
दो गोलियां महेश को लगीं और दो गोलियां उसके साथी राहुल पाटिल को लगीं. थाने में हंगामा मच गया। पुलिस ने तुरंत आरोपी विधायक को हिरासत में ले लिया. इसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कल्याण पूर्व की जमीन को लेकर विवाद है
कल्याण पूर्व के द्वाराली परिसर में मौजूद संपत्ति के मालिकाना हक को लेकर बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ और स्थानीय लोगों के बीच विवाद चल रहा था. इलाके के लोग शिवसेना शहर प्रमुख महेश गायकवाड़ के संपर्क में हैं.
31 जनवरी को भी जमीन विवाद को लेकर विधायक गणपत और महेश गायकवाड़ के लोगों के बीच मारपीट हुई थी. इसी विवाद के चलते बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ अपने बेटे वैभव और समर्थकों के साथ उल्हासनगर के हिल लाइन पुलिस थाने में शिकायत करने पहुंचे थे.
उधर, महेश भी अपने लोगों के साथ ठाणे पहुंच गया था. इंस्पेक्टर केबिन में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और बीजेपी विधायक ने महेश पर गोली चला दी.
गणपत गायकवाड़ तीन बार के विधायक हैं
गणपत गायकवाड़ कल्याण पूर्व सीट से तीन बार से विधायक हैं. इससे पहले दो बार वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं और जीत चुके हैं. वह तीसरी बार बीजेपी से विधायक बने हैं. इस बीच, महेश गायकवाड़ कल्याण (पूर्व) से शिवसेना पार्षद हैं. वे सीएम एकनाथ शिंदे के काफी करीबी माने जाते हैं.
शिवेसना उद्धव गुट ने साधा निशाना
गोलीबारी को लेकर शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, ''हमारे महाराष्ट्र के ठाणे में क्या हो रहा है, मौजूदा बीजेपी विधायक उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के अंदर गोलियां चला रहे हैं. फायरिंग की घटना में जिस शख्स को गोली लगी है, वह मुख्यमंत्री का करीबी और पार्षद है. मतलब दोनों पार्टियां सत्ता में हैं तो हम क्या समझें कि इन लोगों को कानून का कोई डर नहीं है. राज्य सरकार के दोनों इंजन फेल हो गये हैं. गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस जी कृपया संज्ञान लें।
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा- सत्ता का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए
उल्हासनगर फायरिंग पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि जन प्रतिनिधियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि संविधान द्वारा उन्हें दिए गए अधिकारों का दुरुपयोग न हो. नियम-कायदे सबके लिए समान हैं। इस मामले पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस से भी चर्चा की जाएगी.
उधर, घटना पर उल्हासनगर के डीसीपी सुधाकर पठारे का कहना है कि गणपत गायकवाड़ को हिरासत में लिया गया है। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों की हालत स्थिर है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT