कोल्हापुर के एक व्यापारी को महिला से दोस्ती इतनी महंगी पड़ गई कि नौबत आत्महत्या करने की हद तक पहुंच गई. हनी ट्रैप में फंसे ये व्यापारी 3 करोड़ 30 लाख रुपए लुटा चुके थे. लेकिन जब मांग 10 करोड़ तक पहुंची तो इज्जत बचाने के लिए इन्होंने आत्महत्या करने की सोची. लेकिन बेटा बाप की चिंता को भांप गया, बाप के पास गया और मन की बात करने को राजी किया.
हनीट्रैप में फंसे बाप ने इज्जत बचाने के लिए आत्महत्या करने की सोची, बेटे ने बाप को हनीट्रैप से ऐसे बचाया....
Maharashtra Honey Trap: कोल्हापुर के बिजनेसमैन ‘हनी ट्रैप’ में फंसे, 3 करोड़ से अधिक लुटे
ADVERTISEMENT
21 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)
जब सच पता चला तो बेटे ने पुलिस की मदद ली और अपने पिता को हनी ट्रैप से बचा लिया, इस मामले में पुलिस में दो महिलाओं सहित कुल तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है.
ADVERTISEMENT
गर्ल फ्रेंड निकली फ्रॉड
यह मामला साल 2019 का है. एक काम के सिलसिले में कोल्हापुर के एक बिजनेसमैन मुंबई आए थे. मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में रुके इस बिजनेसमैन को इस टोली ने हनी ट्रैप के जाल में फंसाया. शुरु में तो उनसे 3 करोड़ 30 लाख लूट लिए. इसके बाद उनसे 10 करोड़ रुपयों की मांग की जाने लगी.
यह व्यापारी जिस होटल में ठहरे थे वहां सपना, अनिल और मोनिका नाम के तीन लोगों से इनकी पहचान हुई. व्यापारी को दूर-दूर तक यह कल्पना नहीं थी कि उन्हें ‘हनी ट्रैप’ में फंसाया जा रहा है. क्षण भर की दोस्ती में व्यापारी को सिड्यूस किया गया. व्यापारी ने फिर उन्हें अपने रूम में चलने को कहा. बस इस टोली को यकीन हो गया कि व्यापारी जाल में फंस चुके हैं.
हनी ट्रैप में फंसे बेचारे, 3 करोड़ 30 लाख एक झटके में हारे
रूम में आने के थोड़ी देर बाद ही व्यापारी को धमकी दी गई कि अगर उसे अपनी इज्जत बचानी है तो जो मांग की जा रही है, वो चुपचाप मान लें. व्यापारी को थोड़ी देर पहले तक यह आभास भी नहीं हुआ था कि वे उनके ट्रैप में फंस चुके हैं. अपनी इज्जत बचाने के लिए व्यापारी ने तीन करोड़ तीस लाख रुपए दे दिए. लेकिन यहां से शुरू हुआ व्यापारी से पैसे वसूलने का खेल.
तीन करोड़ तीस लाख लेकर भी यह टोली नहीं मानी. अगली बार 10 करोड़ की मांग की गई. इतने रुपए कहां से लाएं, व्यापारी को समझ नहीं आ रहा था. अगर रुपए ना दिए तो राज खुलते ही मान-सम्मान मिट्टी में मिलता हुआ नजर आ रहा था. हार कर व्यापारी ने आत्महत्या करने का मन बनाया. लेकिन व्यापारी के बेटे को यह महसूस हो गया था कि कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है. उसने अपने पिता से खुलकर बात की तो ‘हनी ट्रैप’ का यह खेल सामने आया. बेटा अपने बाप को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा. पुलिस इस टोली की तलाश में लग गई. आखिरकर पुलिस इस टोली के तीनों सदस्यों को धर दबोचने में कामयाब हो गई. अब पुलिस यह तफ्तीश कर रही है कि इस टोली ने और कितने लोगों के साथ ‘सेक्सटॉर्शन’ किया है
ADVERTISEMENT