महाराष्ट्र में बाइक से हुई टक्कर का खूनी अंजाम, युवक की पीट-पीट कर हत्या

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 20 वर्षीय एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

11 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 11 2023 10:00 PM)

follow google news

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 20 वर्षीय एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन लोगों ने मोटरसाइकिल सवार युवक की उस समय हत्या कर दी, जब वह उनके दोपहिया वाहन से टकरा गया।

मामूली बात पर की हत्या

पुलिस उपायुक्त चंद्रकांत जाधव ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना रविवार को नालासोपारा इलाके में शाम चार बजे हुई, जब पीड़ित रोहित यादव अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था। उन्होंने कहा कि पीड़ित की मोटरसाइकिल में लगा शीशा एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गया, जिस पर तीन लोग सवार थे।

हत्या करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार

जाधव के मुताबिक, टक्कर से आक्रोषित युवकों ने रोहित और उसके दोस्त को रोक लिया और दोनों से बहस करने लगे। वे दोनों को पीटने लगे, जिससे रोहित की मौत हो गई। जाधव के अनुसार, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp