महाराष्ट्र: मृत महिला के खिलाफ उसके दो बच्चों की हत्या का मुकदमा दर्ज

मुंबई के बाहरी इलाके में एक महिला और उसके दो बच्चों के अपने घर में मृत पाए के मामले में करीब दो साल बाद पुलिस ने मृत महिला के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया है।

Mumbai Crime News

Mumbai Crime News

12 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 12 2023 2:00 PM)

follow google news

 Maharashtra Crime News: मुंबई के बाहरी इलाके में एक महिला और उसके दो बच्चों के अपने घर में मृत पाए के मामले में करीब दो साल बाद पुलिस ने मृत महिला के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वसई- विरार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

मीरा रोड के नया नगर स्थित एक मकान में सात सितंबर 2021 को 47 वर्षीय महिला नसरीन वाघू और उसके बच्चे सदनाज (20) और हर्ष (13) मृत मिले थे।

पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

अधिकारी ने बताया कि हाल ही में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार, नसरीन ने पहले अपने दोनों बच्चों का गला दबाया और फिर कुछ गोलियां खाकर खुदकुशी कर ली।

उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को नसरीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वारदात की वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है और जांच चल रही है।

    follow google newsfollow whatsapp