संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
महंत नरेंद्र गिरि सुसाइड: क्या आरोपियों का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट ? CBI ने सीजेएम कोर्ट में लगाई अर्जी
Mahant Narendra Giri suicide: Will there be a polygraph test of the accused? CBI files application in CJM court
ADVERTISEMENT
13 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
तो अब होगा आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट ! जी हां, देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी यानी सीबीआई ने अदालत से गुजारिश की है। अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में सीबीआई ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी लगाई है। इस अर्जी में तीनों आरोपी आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी के पॉलीग्राफ टेस्ट (लाई डिटेक्टर टेस्ट) की मांग की गई है। प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी।
ADVERTISEMENT
इससे पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत का राज जानने और उस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए सीबीआई शनिवार (25 सितंबर) की शाम को मठ बाघम्बरी गद्दी में जांच करने पहुंची थी। सीबीआई के अधिकारियों ने पहले महंत नरेन्द्र गिरि की समाधि का जायजा लिया था। इसके बाद उस कमरे तक गई, जिसमें महंत की लाश पंखे से लटकी मिली थी। वहीं, सीबीआई ने महंत के कुछ शिष्यों से भी पूछताछ की, जिन्होंने सबसे पहले उनकी लाश को देखा था और नीचे उतारा था। इस दौरान मठ में साधुओं के लिए बने गेस्ट हाउस में साधुओं से जानकारी लेने के बाद महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य व मठ के नए उत्तराधिकारी का चर्चा में नाम आने वाले बलवीर गिरि से भी सीबीआई के अधिकारियों ने पूछताछ की और बयानों को डायरी में नोट किया। वहीं सबसे पहले महंत का शव देखने वाले सर्वेश दुबे, सुमित तिवारी और अन्य से पूछताछ की थी। देखना होगा कि अब अदालत इस पर क्या रुख अख्तियार करती है।
ADVERTISEMENT