MP Viral Video: एमपी के सागर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक को नंगा कर बेरहमी से लाठियों से पीटा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 2 मिनट 32 सेकेंड का यह वायरल वीडियो मोती नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
'पीट रहे हो...इससे अच्छा मुझे मार दो', युवक को नंगा कर बेरहमी से लाठियों से पीटा
MP Viral Video: एमपी के सागर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक को नंगा कर बेरहमी से लाठियों से पीटा गया,
ADVERTISEMENT
युवक को नंगा कर बेरहमी से लाठियों से पीटा गया
09 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 9 2023 9:15 PM)
कुछ समय पुराने वायरल वीडियो में पिटाई करते दिख रहे आरोपी अनाज व्यापारी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं, हालांकि अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है. वायरल वीडियो में पीड़ित युवक इन आरोपियों की हैवानियत को देखकर यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि इससे तो अच्छा है कि उसे मार दिया जाए, फिर भी आरोपियों का दिल नहीं पिघलता, बल्कि वे उसके साथ और भी बर्बरता करना शुरू कर देते हैं. वीडियो में उसने अपने कपड़े बगल में रखे हैं और वह दीवार के सामने नग्न बैठा है.
ADVERTISEMENT
हालांकि, इस वीडियो में बार-बार कुछ चोरी का जिक्र किया जा रहा है, जिसमें पिट रहा युवक यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि अब वह जिंदगी में कभी चोरी नहीं करेगा. एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को संवेदनशीलता से लिया गया है, इसमें एफआईआर दर्ज कर ली गई है, यह वीडियो कितना पुराना है, कहां का है, आरोपी कौन है, इसकी पहचान की जा रही है, जिसके बाद कार्रवाई होगी वहां ले जाया जाएगा.
इस मामले में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि सोशल मीडिया ग्रुप पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो कितना पुराना है और कहां का है, इसकी जांच की जा रही है. वीडियो के आधार पर मोती नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT