बेडरुम में मोबाइल पर बात कर रही थी लड़की, अचानक पहुंच गया मंगेतर, फिर हुआ खूनी खेल, मोबाइल, मंगेतर और मर्डर

Madhya Pradesh: तनीषा की शादी हाल ही में सिमरिया हरदुआ के प्रीतम रैकवार से तय हुई थी, शादी तय हो जाने के बाद तनीषा का मंगेतर प्रीतम अक्सर लड़की के घर आया जाया करता था।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

26 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 26 2024 6:05 PM)

follow google news

पन्ना से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट

MP Panna Murder: मध्यप्रदेश के पन्ना में कत्ल का अजीबोगरीब केस सामने आया है। दस दिन पहले की बात है यानि 16 जनवरी को बेनिसागर कॉलोनी के एक मकान में 20 साल की लड़की की लाश मिली थी। लड़की के भाई ने पुलिस को खबर दी थी कि उसकी बहन की हत्या कर दी गई है। खबर हत्या की थी लिहाजा पुलिस की टीम मौका ए वारदात पर पहुंच गई।

पन्ना में कत्ल का अजीबोगरीब केस 

मौके पर पुलिस अफसरों को पता चला कि ये लाश तनीषा रैंकवार की है। तनीषा यहां अपने परिवार के साथ रहा करती थी। पुलिस ने घटनास्थल पर देखा कि तनीषा के गले पर चोट के निशान थे उसके मुंह की दाहिनी तरफ खून निकल रहा था। पुलिस को समझते देर ना लगी कि किसी ने तनीषा को गला दबाकर मार डाला है। चूंकि तनीषा के भाई ने सबसे पहले उसकी लाश को देखा था और पुलिस को खबर दी थी लिहाजा पुलिस का शक भाई पर ही जा रहा था। 

बेडरुम में मंगेतर की लाश का राज़

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि तनीषा की शादी हाल ही में सिमरिया हरदुआ निवासी प्रीतम रैकवार से तय हुई था। शादी तय हो जाने के बाद तनीषा का मंगेतर प्रीतम अक्सर लड़की के घर आया जाया करता था। पुलिस को सर्विलांस से पता चला कि 16 जनवरी के दिन भी प्रीतम तनीषा से मिलने आया था। अब पुलिस ने प्रीतम को हिरासत में ले लिया। प्रीतम से सख्ती से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

बेडरुम में मोबाइल, मंगेतर और मर्डर

पुलिस की हिरासत में प्रीतम ने बताया कि तनीषा का कातिल कोई और नहीं बल्कि वो ही है। जांच में खुलासा हुआ कि 16 जनवरी के दिन तनीषा घर में अकेली थी। प्रीतम को जैसै ही पता चला कि तनीषा अकेली है वो घर अपनी होने वाली ससुराल में जा धमका। दरअसल प्रीतम को शक था कि तनीषा का किसी और युवक से संबंध है। जिसके साथ उसकी बात होती रहती है।  

प्रेम संबंधों के शक में हत्या

इस दिन भी प्रीतम ने तनीषा का मोबाइल चेक करना चाहा जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने गुस्से में आ कर दुपट्टे से गला दबाकर तनीषा की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तनीषा के होने वाले पति प्रीतम को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की मोटरसाइकिल जब्त की गई है। तनीषा के घरवाले अपने घर की लड़की की शादी के सपने देख रहे थे मगर उन्हें क्या पता था कि उनकी घर से उनकी बेटी की डोली नही बल्कि अर्थी में निकलेगी।

    follow google newsfollow whatsapp