कोहरा पड़ने लगा, संभल के सफर करेें, एमपी में कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में तीन की मौत, चार घायल

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बुधवार को कोहरे के चलते कम दृश्यता के कारण एक वाहन और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

29 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 29 2023 7:50 PM)

follow google news

Madhya Pradesh News: दिसंबर का महीना शुरु होने वाला है। ठंड के साथ कोहरा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। कोहरे में सड़क हादसों मे इजाफा हो जाता है। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बुधवार को कोहरे के चलते कम दृश्यता के कारण एक वाहन और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। 

ठंड के साथ कोहरा दिन ब दिन बढ़ने लगा

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तड़के वेंकटनगर-जैतहरी रोड पर हुई। जैतहरी थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र कौल ने कहा, 'कोहरे के कारण एक मिनी ट्रक और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। उनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।'

मौसम विभाग की सलाह है कि होशियार रहें

उन्होंने बताया कि तीन मृतकों में से एक महिला थी, जिसकी पहचान मुन्नी राठौड़ (55) के रूप में हुई, जबकि दो अन्य मृतक प्रवीण मिश्रा (44) और मोहम्मद सलीम (50) हैं। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। मौसम विभाग की सलाह है कि होशियार रहें। 

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp