Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां शिक्षक को भगवान के स्थान पर मना जाता है वही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कॉलिज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को वहीं के एक छात्र ने जिंदा (Principal Set on Fire) जलाने की कोशिश की. बीएम कॉलिज (BM College Principal) की प्रिंसिपल विमुक्ता की हातल काफी गंभी है. वो काफी जल चुकी थी. आरोपी ने बताया कि इस कांड को अंजाम देने के लिए उसने कई दिन साजिश की. बाइक में 700 रुपये का पेट्रोल भरवाया और एक बाल्टी खरीदकर कॉलेज पहुंच गया. "आरोपी ने कहा कि प्रिंसिपल को जलाने के बाद वो आत्महत्या (Suicide)करने वाला था ताकि लोग समझें कि छात्र ने परेशान होकर ये कदम उठाया है". पीड़िता ने बताया कि “वो बेल पत्र तोड़ने के बाद जैसे ही गाड़ी में पहुंची तो आशुतोष पेट्रोल से भरी बाल्टी लेकर आया और मेरे ऊपर पेट्रोल डालकर लाइटर से आग लगा दी”.
MP Crime: पेट्रोल डालकर प्रिंसिपल को जिंदा जलाने की कोशिश, आरोपी ने खुलासे में कहा "वो खुद भी करना चाहता था..."
MP Crime: इंदौर की प्रिंसिपल को कॉलिज स्टूडेंट ने जिंदा जलाने के लिए डाला पेट्रोल, रची पूरी साजिश
ADVERTISEMENT
Social Media
22 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
ADVERTISEMENT
MP Crime: पुलिस ने बताया कि आरोपी काफी शातिर है और वो लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है. आरोपी ने अभी तक नहीं बताया कि उसका फोन कहां पर है. पुलिस ने आसपास के इलाको में सर्चिंग कर ली है, हॉस्पिचल से डिस्चार्ज होते ही उसे रिमांड में ले लिया जाएगा. मार्कशीट को लेकर आशुतोष 2022 में भी एक प्रोफेसर पर हमला कर चुका है. बीएम कॉलेज के संचालक राकेश शर्मा का कहना है कि पांच महीने पहले भी इस छात्र ने कॉलेज के टीचर को चाकू मारा था. इस मामले को खत्म करवाने के लिए वो प्रिंसिपल पर दबाव बना रहा था, वो मार्शीट भी मांग रहा था जिसमें वो फेल था. जब उसकी कोई बात सुनी नहीं गई तो उसके इस वारदात को अंजाम दिया.
ADVERTISEMENT