मुंह में मिर्च भरकर Fevikwik से चिपका दिए थे लड़की के होंठ, अब आरोपी अयान पठान के घर पर चला बुलडोजर

पड़ोस में रहने वाले अयान पठान नाम के युवक ने फेवीक्विक से हैवानियत की थी,

Crime Tak

Crime Tak

21 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 21 2024 1:00 PM)

follow google news

Mp News: हाल ही में मध्य प्रदेश के गुना में एक लड़की के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले अयान पठान नाम के युवक ने फेवीक्विक से हैवानियत की थी, जिसके बाद लड़की अस्पताल में भर्ती है. इस मामले के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आज प्रशासन ने आरोपी अयान पठान के घर पर बुलडोजर चला दिया है.

आपको बता दें कि गुना में जिस आरोपी अयान पठान के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई, उसने एक लड़की को एक महीने से अपने घर में बंधक बनाकर रखा था. इस दौरान उन्होंने लड़के को बुरी तरह पीटा और प्रताड़ित किया. 17 अप्रैल की रात उसने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं.

अयान पठान

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती लड़की ने बताया था कि अयान पठान ने उसे एक महीने तक बंधक बनाकर रखा था. उसे तब तक पीटा जब तक उसकी सांसें नहीं थम गईं, फिर उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया. इसके बाद मुंह में मिर्च भर दी और होठों को फेवीक्विक से चिपका दिया.

यह मामला सामने आने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया. जब शिकायत पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी अयान पठान के खिलाफ जांच शुरू कर दी. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर ले गई, जहां फेवीक्विक, बेल्ट और प्लास्टिक पाइप मिला। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अयान पठान के घर का 375 फीट हिस्सा सरकारी जमीन पर है.

नगर पालिका ने मकान पर नोटिस चस्पा कर दिया था

नगर पालिका की ओर से अयान पठान के घर पर नोटिस चस्पा किया गया था. इसी को लेकर आज पुलिस प्रशासन ने अयान पठान के घर के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चला दिया. अधिकारियों का कहना है कि यह मकान फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी जमीन पर बनाया गया था. आरोपी अयान पठान ने जिस लड़की के साथ दरिंदगी की उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़िता की बायीं आंख क्षतिग्रस्त हो गयी है. आरोपियों ने उसकी आंखों और मुंह में मिर्च डाल दी थी और उसके होठों को फेवीक्विक से चिपका दिया था.

    follow google newsfollow whatsapp