MURDER-2 FILM PLOT: कॉलगर्ल को घर बुलाया और फिर सड़क पर मिली उसकी लाश

madhya pradesh crime news childless couple killed call girl for sacrifice crime today

CrimeTak

24 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

CRIME NEWS CALL GIRL MURDER PLOT

पुलिस ने तफ्तीश शुरु की तो पता चला कि महिला का नाम आरती उर्फ लक्ष्मी मिश्रा है और उसकी उम्र 40 साल है। वो ग्वालियर के ही हजीरा इलाके में रहती थी जहां से पुलिस को उसकी लाश बरामद हुई थी।

तफ्तीश में पुलिस को ये भी पता चला कि 12 साल पहले ही उसका पति से तलाक हो चुका था। पति ने तलाक की वजह उसका चाल-चलन ठीक न होना बताया था । महिला के कुछ समय से किसी ऑटो ड्राइवर के साथ लिव-इन में रहने का भी पता लगा।

जांच को आगे बढ़ाने के लिए जब पुलिस ने आरती के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि आरती कॉलगर्ल थी और उसके रिश्ते कई लोगों से थे। उसके कई क्लाइंट थे जिनके पास उसका आना जाना लगा रहता था।

MADHYA PRADESH CRIME NEWS

पुलिस ने देखा कि हाल में करीब दो दिन में उसकी किस-किस बात हुई है। रिकॉर्ड निकालकर पुलिस ने सभी लोगों से पूछताछ की। बाकी लोगों से तो पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ लेकिन इनमें से एक नंबर नीरज परमार नाम के एक आदमी का भी था। पुलिस ने जब नीरज की लोकेशन देखी तो ये मौका-ए-वारदात के पास ही थी।

पुलिस ने नीरज से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने ही कॉलगर्ल आरती का क़त्ल किया है और इस कत्ल में उसके साथ ही उसकी गर्लफ्रेंड मीरा उसकी भाभी ममता और भाई बेटू भदोरिया शामिल है। हालांकि जब नीरज ने कत्ल की वजह बताई तो पुलिस भी चौंक गई।

GWALIOR CALL GIRL MURDER CASE SOLVED

बच्चा पाने के लिए कॉलगर्ल की बलि

नीरज ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड मीरा के भाई बेटू भदोरिया की शादी को 18 साल का वक्त बीत चुका था लेकिन उनके कोई संतान पैदा नहीं हुई। बेटू को एक बच्चे की चाहत थी। उसने कई हकीम, डॉक्टर और बाबाओं का सहारा लिया, लेकिन घर में किलकारी नहीं गूंजी। इस पर बेटू ने अपनी बहन मीरा राजावत से बात की।

मीरा ने अपने दोस्त नीरज परमार को पूरी बात बताई। नीरज ने सभी को बताया कि वह मुरैना के सरायछोला निवासी तांत्रिक गिरवर यादव को जानता है। वो ये काम चुटकी में कर सकता है। इसके बाद गिरवर से मुलाकात हुई तो उसने एक जान के बदले एक जान मांगी। मतलब घर में बच्चा चाहिए तो किसी इंसान की बलि देना पड़ेगी।

CRIME NEWS HUMAN SACRIFICE BEHIND MURDER

बलि के नाम से आया फिल्म मर्डर-2 का आइडिया

अब बात जब बलि की आई तो दिमाग लगाया गया कि ऐसा कौन हो सकता है जिसकी बलि दे दी जाए और किसी को पता भी ना चले। मीरा के ब्वॉयफ्रेंड के दिमाग में फिल्म मर्डर-2 का आइडिया आया जहां पर कॉलगर्ल को बुलाकर उनकी बलि दे दी जाती और किसी को पता तक नहीं चलता।

बस यही सोचकर अब एक कॉलगर्ल की तलाश शुरु की गई। ये तलाश आरती पर जाकर खत्म हुई, नीरज ने आरती को मिलने के लिए बुलाया, एक रात का सौदा 10 हजार रुपये पर तय हुआ। आरती नीरज के साथ बेटू के घर पहुंची, यहां पर बेटू और नीरज ने आरती को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।

इसके बाद उस लाश की कई फोटो खींची गई ताकि तांत्रिक को भेजी जा सकें लेकिन फिर फोटो डिलीट कर दी गईं और तय किया गया कि लाश को तांत्रिक के पास ले जाया जाएगा। उसे लाश दिखाने के बाद ठिकाने लगा दिया जाएगा।

CRIME NEWS CHILDLESS COUPLE PLOTTED CALL GIRL MURDER

यही सोचकर नीरज और मीरा.....आरती की लाश को बाइक पर बीच में बैठाकर तांत्रिक के पास लेकर जा रहे थे। अचानक हजीरा इलाके में बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और लाश बाइक से गिर पड़ी । उस वक्त सड़क पर थोड़ी बहुत भीड़ थी ।

लाश के सड़क पर गिरने से दोनों घबरा गए और आरती की लाश को मौके पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गए। इनको गलतफहमी थी कि आरती की लाश की पहचान नहीं हो पाएगी और पुलिस के हाथ इनके गिरेबां तक नहीं पहुंच पाएंगे।

हालांकि थोड़ी ही तफ्तीश के बाद ग्वालियर पुलिस ने बलि के लिए कॉलगर्ल के कत्ल की ये वारदात सुलझा ली है। ये कत्ल पूरे ग्वालियर में चर्चा का सबब बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp