हे भगवान! तीन साल की बच्ची को बचा लो, बोरवल में फंसी बच्ची को बचाने की कवायद जारी, देखें वीडियो

MP Borewell Child: मध्यप्रदेश के सीहोर में तीन साल की मासूम की जिंदगी बचाने के लिए कवायद जारी है।

MP Borewell Child

MP Borewell Child

07 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 7 2023 10:20 AM)

follow google news

MP Borewell Child : मध्यप्रदेश के सीहोर में तीन साल की मासूम की जिंदगी बचाने के लिए कवायद जारी है। तीन साल की बच्ची सृष्टि को बोरवेल से निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

करीब 20 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। तब से रेस्क्यू जारी है।

जानकारी के मुताबिक, बच्ची अभी 50 फीट की गहराई पर है। उसे बचाने के लिए पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीमें भी जुट गई हैं। 

मेडिकल टीम भी मौके पर तैनात है। चिंता की बात ये है कि जैसे जैसे खुदाई चल रही है, बच्ची नीचे धंस रही है। पहले 30 फीट की हाइट पर अब 50 फीट पर बच्ची पहुंच गई है। नीचे कठोर चट्टानों की वजह से खुदाई में परेशानी आ रही है।

ये घटना सीहोर के ग्राम मुंगावली की है। बच्ची को बचाना प्रशासन के लिए वाकई चुनौती भरा टास्क है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp