UP News: लखनऊ चिड़ियाघर के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में सोमवार को हिप्पो के हमले में एक कर्मचारी की मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल हो गया है. चिड़ियाघर प्रशासन ने मृतक को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है और आगे भी सहायता देने का वादा किया है. सोमवार को चिड़ियाघर बंद रहता है, इस दौरान जानवरों के बाल साफ किए जाते हैं और हर सोमवार की तरह कल भी करीब साढ़े दस बजे सूरज और राजू मादा हिप्पो इंदिरा के बाड़े की सफाई करने आए थे. अंदर घुसने के कुछ देर बाद ही दोनों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगीं.
लखनऊ : हिप्पो के बाड़े में सफाई करने गया था सूरज, दरियाई घोड़े ने कर्मचारी का पेट फाड़ डाला
हिप्पो के हमले में एक कर्मचारी की मौत हो गई
ADVERTISEMENT
Crime Tak
19 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 19 2023 8:20 PM)
सूरज हिप्पो के बाड़े की सफाई करने गया था
ADVERTISEMENT
जब वहां मौजूद कर्मचारियों ने सीख की आवाज सुनी तो जब तक वे वहां पहुंचे तब तक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। किसी तरह उसे वहां से निकाला गया और तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज शुरू होने से पहले ही सूरज की मौत हो गई. सूरज बाड़े में बनी पानी की टंकी की सफाई करने आया था, इसी दौरान उसने दरियाई घोड़े को चलाकर क्लोजर की ओर भेज दिया, जिसके बाद वह सफाई करने लगा. इसी बीच दरियाई घोड़ा अचानक पानी से निकला और हमला कर सामने लेटे सूरज के पेट को अपने जबड़े में दबा लिया। इसके बाद टकराया तो सूरज मदद के लिए चिल्लाता हुआ भागा और दीवार से टकराकर गिर गया। सूरज ने रेलिंग से लटककर खुद को बचाया। कर्मचारियों ने मदद के लिए उसे बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो गई।
सूरज के घर में मातम
इस घटना के बाद सूरज की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है, क्योंकि वह अकेला कमाने वाला था. लखनऊ के बरौरा, कैंपवेल रोड, ठाकुरगंज का रहने वाला सूरज करीब 12 साल से चिड़ियाघर में सफाई कर्मचारी के रूप में काम कर रहा था। उन्हें 5500 रुपये वेतन मिलता था। परिवार में पत्नी लता के साथ दो बच्चे हैं। परिवार अधिक आर्थिक मदद और नौकरी की मांग कर रहा है. पत्नी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।
ADVERTISEMENT