Lucknow Zomato Boy : 'दलित हूं इसलिए खाना नहीं लिया और मुंह पर थूका'

Lucknow Zomato Boy : डिलिवरी बॉय विनीत रावत ने आरोप लगाया कि एक परिवार ने उसका आर्डर महज इसलिए लेने से इनकार कर दिया क्योंकि वह दलित है। आरोप है कि उसकी पिटाई भी की गई है और पान मसाला भी थूका गया।

CrimeTak

20 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:20 PM)

follow google news

आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP Zomato Boy : यूपी की राजधानी लखनऊ में अजीबोगरीब घटना सामने आई। यहां Zomato के डिलिवरी बॉय ने दलित होने पर डिलिवरी नहीं लेने और पिटाई करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है , लेकिन पुलिस का कहना है कि आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है।

UP Crime News : लखनऊ के आशियाना में Zomato डिलिवरी बॉय विनीत रावत के मुताबिक, शनिवार रात वो आशियाना में ही एक डिलिवरी देने के लिए गया था। जब वो डिलिवरी वाली जगह पहुंचा तो ऑर्डर देने वाले अजय सिंह घर से निकले। बातों बातों में पता चला कि डिलिवरी बॉय दलित है। आरोप है कि इसके बाद अजय ने खाने का पैकेट यह कहकर फेंक दिया कि दलित का छुआ नही खाएंगे।

Crime News India : विनीत का आरोप है कि इसके बाद अजय ने उस पर पान मसाला थूक दिया। उसकी पिटाई की गई। इस मामले में उसने पुलिस में शिकायत दी है। इस सिलसिले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है। शिकायतकर्ता की बातों में कुछ विरोधाभास सामने आया है। तफ्तीश जारी है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp