Lucknow Maulana Missing: तीन बीवियों वाले एक मौलाना की गुमशुदगी की एक रिपोर्ट ने यूपी की राजधानी लखनऊ में सनसनी फैला दी। करीब दो महीनों तक पुलिस (Police) दर दर की खाक छानती रही, मगर पुलिस की एक चूक से इस कहानी में एक ऐसा जबरदस्त ट्विस्ट (Twist) आया कि सुनने वाले मुस्कुराने को मजबूर हो गए।
Maulana Missing: लापता मौलाना की पहली बीवी ने FIR लिखाई, दूसरी पहुँची थाने और तब आया तीसरी का 'ट्विस्ट'
Lucknow Maulana Three Wive: लखनऊ में एक मौलाना के गायब होने का बेहद ही दिलचस्प वाकया सामने आया। पहली बीवी ने तो एफआईआर लिखवाई दूसरी ढूंढ़ते हुए पहुँच गई थाने लेकिन जांच में वो मिले तीसरी के पास।
ADVERTISEMENT
लखनऊ से लापता मौलाना गोंडा में बरामद
12 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 12 2024 8:10 AM)
16 फरवरी को लापता, 19 को FIR
ADVERTISEMENT
लखनऊ के सहादतगंज इलाके में एक मौलाना रहते हैं। नाम है मंजर अली। इसी साल 19 फरवरी को सआदतगंज थाने में एक रिपोर्ट लिखाई गई। ये रिपोर्ट मौलाना की बीवी की तरफ से दर्ज करवाई गई थी। शिकायत थी कि मौलाना साहब लापता हैं। 16 फरवरी को वो घर से निकले और फिर घर नहीं लौटे।
दूसरी बीवी पहुँच गई थाने
पुलिस इस शिकायत पर तफ्तीश कर ही रही थी कि तभी थाने में एक और महिला पहुँची, खुद को उसने मौलाना की बीवी करार दिया और वही शिकायत कि मौलाना साहब का कहीं अता पता नहीं मिल रहा है। शुरू शुरू में तो पुलिस यही समझती रही कि दो बीवियों के बीच की खटपट का ये मसला है लिहाजा पुलिस भी कछुआ की गति से तफ्तीश को आगे चलाती रही। लेकिन जब दोनों बीवियों ने गदर काट दिया तब पुलिस ने इस बवाल को सिर से उतारने के लिए सिलसिलेवार तरीके से जांच शुरू कर दी।
मौलाना मिले तीसरी के पास
बस यहीं से कहानी में एक ट्विस्ट आ गया। पुलिस मौलाना के कदमों के निशानों का पीछा करते हुए गोंडा जा पहुँची। और वहां जाकर राज खुला कि मौलाना साहब लखनऊ में अपनी दो बीवियों से कुछ दिनों दूर रहने की गरज से अपनी तीसरी बीवी के पास गोंडा पहुंच गए थे और बाकायदा सेहतमंद खा पी रहे थे। अब पुलिस के सामने मुश्किल ये कि वो करे तो क्या करे। लेकिन मामला एक एफआईआर का था लिहाजा लिखत पढ़त में तो मौलाना की बरामदगी दिखाना पुलिस का फर्ज बन गया लिहाजा पुलिस ने तीसरी बीवी के पास से बरामद किए गए मौलाना को पहली बीवी के हवाले किया और अपने केस में क्लोजर रिपोर्ट लगा दी।
ADVERTISEMENT