पिता और चाचा की मौत के बाद बैरक में बेठकर किताबें पढ़ रहा है अतीक का बड़ा बेटा उमर

Atiq Son Umar: लखनऊ जेल में बदल रहा है अतीक के बेटे उमर का बर्ताव, मौत के बाद से पढ़ने लगा किताबें.

Social Media

Social Media

21 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 21 2023 11:09 AM)

follow google news

Atiq Son Umar: लखनऊ जेल (Lucknow Jail) में बंद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के सबसे बड़े बेटे उमर (Umar Ahmed) के बर्ताव में बड़ा बदलाव आया है. अपने पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की हत्या (Atiq Ashraf Death) के बाद से बेहद शांत रहने लगा है उमर. छोटे भाई असद के एनकाउंटर की खबर के बाद भी करीब एक घंटे तक वो रोता रहा. फिर उसके बाद जब अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की खबर उमर को मिली तो अचानक बैरेक में बैठ गया, ऊपर देखकर उसने दुआ भी मांगी. वो अपने पिता और चाचा की आत्मा को शांति देने की दुआ मांग रहा था. 

ATIQ SON UMAR | SOCIAL MEDIA

Atiq Ahmed Murder: उमर को जब पता चल चुका था कि उसके पिता और चाचा को मारा गया है तो जेल बंदी रक्षक से उसने सिर्फ एक सवाल किया कि हत्या करने वाले कौन लोग थे,क्या वो पकड़े गए या उनका इनकाउंटर हुआ. भाई के इनकाउंटर और पिता चाचा की हत्या के बाद भी रोजे में रहकर उमर शांत हो गया. बीते रविवार से उमर ने हाई सिक्योरिटी बैरक में तैनात जेल कर्मियों से भी बात करना बंद कर दिया. बैरेक में बैठकर अब उमर सिर्फ किताबे पढ़ता रहता है.

    follow google newsfollow whatsapp