LUCKNOW: बाप और बेटी का रिश्ता बेहद प्यारा होता है लेकिन यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पिता ने अपनी 13 साल की बेटी को अपने ही हाथों घर में दफना दिया. लखनऊ के मोहनलालगंज में करीब एक महीने पहले हुए इस कत्ल का राज अब सामने आया है और पुलिस ने 31 दिनों के बाद लाश को घर के अंदर बनी कब्र से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
पिता ने घर में ही खोदी बेटी की कब्र, मां को तब पता चला जब पुलिस आई
MURDER MYSTERY: एक पिता ने खुद को बचाने के लिए अपनी बेटी की लाश को घर के अंदर गड्ढा कर अपने हाथों से दफना दिया। 31 दिन बाद अब उस लाश को बाहर निकाला गया है, वो भी तब जब मां ने अपने पति के खिलाफ थाने जाकर शिकायत की कि बेटी की गुमशुदगी के पीछे उसे अपने पति पर शक है।
ADVERTISEMENT
• 02:03 PM • 06 Jun 2024
क्या है पूरा मामला?
ADVERTISEMENT
लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके से 13 साल की एक लड़की अचानक अपने घर से लापता हो जाती है. लड़की जब गायब हुई उस वक्त उसके साथ घर पर सिर्फ उसके पिता और दो छोटे भाई मौजूद थे. मां मायके गई हुई थी. एक महीने के बाद जब लड़की की मां घर वापस आई तो बेटी को घर से गायब पाकर हैरान रह गई. जब उसने अपने बेटों से उनकी बहन की गुमशुदगी के बारे में पूछा तो वो भी उसे कुछ ठीक-ठीक नहीं बता पाए. महिला का पति जब काम से लौटा तो पत्नी ने वही सवाल उससे किया. तो पति ने उसे बताया कि बेटी कई दिन से गायब है. इस पर सुनीता की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा। उसने पति से पूछा अगर बेटी कई दिनों से गायब है तो इसके बारे में पति ने उसे क्यों नहीं बताया और फिर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में क्यों नहीं की? सुनीता के सवालों का जवाब जब उसका पति ठीक तरह से नहीं दे पाया तो उसे पति पर शक हो गया और वो सीधे थाने पहुंच गई. थाने पहुंच कर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बेटी पिछले एक महीने से गायब है और उसकी गुमशुदगी के पीछे उसके पति का हाथ हो सकता है.
कमरे में लटकी मिली बेटी की लाश
पुलिस ने मामला दर्ज कर जब सुनीता के पति से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई बयान कर दी. बयान सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए. सुनीता के पति ने पुलिस को बताया कि 6 मई की देर रात जब वो पानी पीने उठा था तो उसने अपनी बेटी को फोन पर किसी से बात करते देखा. इसके बाद उसने बेटी को खूब डांटा. बेटी पहले तो डांट खाने के बाद कुछ देर तक रोई मगर बाद में चुपचाप अपने कमरे में सोने चली गई. पर सुबह जब वो सोकर उठा तो उसने बेटी को फांसी के फंदे से झूलते पाया. आगे सुनीता के पति ने बताया कि बीती रात की छोटी सी बात पर बेटी की खुदकुशी से वो बुरी तरह घबरा गया था. और वारदात को छिपाने की गरज से उसने अपने दो बेटों की मदद से बेटी की लाश नीचे उतारी और फिर घर में ही एक गड्ढा खोदकर लाश को उसमें दफना दिया. अब पुलिस ने लाश को गड्ढे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है ताकि बेटी की मौत का सच सामने आ सके। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं जिसे आत्महत्या बताया जा रहा है वो ऑनर किलिंग का केस तो नहीं?
ADVERTISEMENT