आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Lucknow Crime News: 'मेरे गुस्से के आगे दुनिया में कुछ नहीं'... 13 साल की बच्ची का ये सुसाइड नोट हिला कर रख देगा
Lucknow Crime News: लखनऊ में एक 13 साल की बच्ची के गुस्से की कहानी ने सबको हैरत में डाल दिया है और ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि इतना गुस्सा इतनी छोटी उम्र में कैसे किसी में हो सकता है?
ADVERTISEMENT
सांकेतिक तस्वीर
09 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
Lucknow Crime News: लखनऊ में एक 13 साल की बच्ची के गुस्से की कहानी ने सबको हैरत में डाल दिया है और ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि इतना गुस्सा इतनी छोटी उम्र में कैसे किसी में हो सकता है? इसी वजह से 13 साल की बच्ची ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। उसने एक सुसाइट नोट भी लिखा।
ADVERTISEMENT
एसआर ग्लोबल कॉलेज में पढ़ने वाली 13 साल की छात्रा ने लिखा,
'मेरे गुस्से के आगे दुनिया में कुछ भी नहीं है, अब तक बहुत कंट्रोल किया लेकिन अब खुद के गुस्से पर काबू पाना बस की बात नहीं है। मेरे गुस्से और जिद के बारे में मेरे अलावा कोई नहीं जान सकता। मैने गुस्से में हॉस्टल का मग तोड़ दिया था, मौसी को जो कुछ बोला और मम्मी से लड़ाई की थी, गौरी का सिर फोड़ दिया और क्लास में लड़की की पिटाई की थी और आज जो यूनिफॉर्म फेंका, इसके बाद भी गुस्से पर कंट्रोल कर रही थी, लेकिन अब नहीं अब बस हो गया।' आखिर में Thank you लिखा और पेन की निब तोड़ दी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बच्ची ने ये नोट क्यों और किसने बारे में लिखा? गौरतलब है कि लखनऊ के जालौन इलाके में रहने वाली बच्ची की 20 जनवरी की रात कॉलेज के हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस सिलसिले में उसके मोबाइल डाटा की भी जांच चल रही है।
ADVERTISEMENT