Lucknow Minister History: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां लखनऊ में सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के घर पर एक शख्स की गोली मारकर हत्य कर दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने वहां से एक सरकारी लाइसेंसी पिस्तौल के साथ शव बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज भी दिया गया। लेकिन सवालों में खुद सांसद और उनका बेटा आयुष घिरे हुए हैं और इसकी वजह है उनका अतीत।
हत्या वाली जगह से मिला मंत्री के बेटे का पिस्तौल, पहले भी कई कारनामें कर चुका है मंत्री का बेटा
Lucknow Minister History: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर पर हुई एक नौजवान की हत्या के बाद अब सस्पेंस बेशक गहरा रहा है लेकिन सवाल उठने लगे हैं क्योंकि दोस्त सांसद के बेटे का और पिस्तौल भी उसी बेटे की लेकिन मंत्री का कहना है कि बेटा वहां पर नहीं था?
ADVERTISEMENT
मंत्री कौशल किशोर और उनका बेटा आयुष
01 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 1 2023 10:50 AM)
ADVERTISEMENT
मारा गया बेटे का दोस्त
अब तक की छानबीन में पता चला है कि मरने वाले लड़के की पहचान विकास श्रीवास्तव के तौर पर हुई हो जो सांसद के बेटे का दोस्त बताया जा रहा है जो अक्सर वहीं साथ में ही रहता था। लेकिन उसकी हत्या किसने की और क्यों, इसका पता पुलिस लगाने की कोशिश कर रही है। लखनऊ में सांसद और केंद्रीय मंत्री कौशल के घर में हत्या हुई । मौके पर सरकारी लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद करके पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
सिर पर मारी गई गोली
युवक सांसद के लड़के का दोस्त विकास श्रीवास्तव था जो साथ रहता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अब तक का खुलासा है कि ठाकुरगंज थाना इलाके के बेगरिया गांव में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के दूसरे वाले आवास पर विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली विनय के सिर पर लगी है। इस हत्या के बारे में पुलिस को खबर जैसे ही लगी वो मौके पर पहुँच गई। इस सिलसिले में पुलिस को विनय के परिजनों ने एक तहरीर दी है जिसके मुताबिक उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है।
रात में झगडे के बाद हत्या
विकास श्रीवास्तव की तरफ से दी गई इस तहरीर के मुताबिक विकास किशोर के साथ रात करीब ढाई बजे किसी झगड़े का जिक्र किया गया है। और उसी झगड़े के दौरान दरवाजे के पीछे से गोली मारने की आशंका जाहिर की गई है। इस तहरीर के मुताबिक जहां हत्या की वारदात हुई है वहां दो और लोगों के रहने का जिक्र किया गया है। इस सिलसिले में जब कौशल किशोर से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उनका कहना है कि मझे घटना की जानकारी मिली तो पुलिस कमिश्नर को फोन पर इसकी सूचना दी। अब पुलिस जांच कर रही है। हमारी सारी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है, पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन एक बात साफ कर दूं कि मौके पर बेटा मौजूद नहीं था। हालांकि वहां उसकी पिस्टल जरूर बरामद हुई है। पुलिस जांच कर रही है।
मंत्री के खिलाफ अतीत की गवाही
आपको बता दें कि बीजेपी के सांसद कौशल किशोर पहले भी विवादों में रह चुके हैं। कौशल किशोर की बहू अंकिता के पिता ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को कोर्ट से सांसद ने अगवा कर लिया। हालांकि तब कौशल किशोर ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया था। उन्होंने कहा था कि अंकित उनके बेटे आयुष के साथ ही रह रही है। और बहू के पिता आशीष सिंह ने उनकी छवि को धूमिल करने के लिए झूठा आरोप लगाया था।
बेटे ने चलवाई थी गोली
वैसे कौशल किशोर के बेटे आयुष पहले भी विवादों में रह चुके हैं उनक पर खुद पर ही गोली चलवाने का आरोप भी लग चुका है। तब पुलिस की तफ्तीश में ये बात सामने आई थी कि आयुष ने किसी को फंसाने के लिए अपने साले से जानबूझकर खुद पर गोली चलवाई थी।
ADVERTISEMENT