लव, सेक्स और धोखे की शिकार बनी लड़की ने पुलिसवाले के ख़िलाफ़ पुलिस महकमें से लगाई गुहार

यूपी के फिरोजाबाद के थाना टूंडला मैं लव सेक्स और धोखे का एक मामला सामने आया है। इस मामले के तहत औरैया में तैनात एक सिपाही रंजीत ने सुहागनगर की रहने वाली एक लड़की को फेसबुक पर दोस्ती करके फंसाया।

CrimeTak

01 Apr 2022 (अपडेटेड: Jul 23 2024 5:22 PM)

follow google news

पहले प्यार का इज़हार फिर सेक्स और फिर भागमभाग

LATEST CRIME NEWS: यूपी के फिरोजाबाद के थाना टूंडला मैं लव सेक्स और धोखे का एक मामला सामने आया है। इस मामले के तहत औरैया में तैनात एक सिपाही रंजीत ने सुहागनगर की रहने वाली एक लड़की को फेसबुक पर दोस्ती करके फंसाया। फिर उसे प्यार का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब लड़की ने शादी के लिए दबाव बनाया तो सिपाही रंजीत ने शादी करने से इनकार कर दिया। लड़की ने थाना टूंडला में सिपाही रंजीत खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

औरैया के तैनात सिपाही रंजीत ने फिरोजाबाद के सुहागनगर में रहने वाली एक लड़की से 2 साल पहले फेसबुक से दोस्ती की। फिर अलग-अलग जगह पर लड़की को बुलाकर उसका यौन शोषण किया। गुरुवार को भी राजा का ताल स्थित वैष्णो देवी मंदिर के सामने एक होटल में सिपाही ने लड़की को बुलाया था। लेकिन जब लड़की ने उससे शादी के लिए कहा तो सिपाही लड़की को होटेल में छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

थाने में लिखी सिपाही के ख़िलाफ़ रिपोर्ट

LATEST CRIME NEWS: औरैया में तैनात सिपाही रंजीत जिला मैनपुरी का रहने वाला है। लड़की ने मुकदमें में अपनी आपबीती लिखते हुए कहा कि सिपाही रंजीत ने शादी का भरोसा देकर यौन संबंध लगातार बनाता रहा। इसके बाद जब मैंने शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया।

31 मार्च को भी उसने मुझे बहला-फुसलाकर रिसोर्ट में शादी की बात कहकर ले गया। मना करने के बाद भी उसने दुष्कर्म किया। जब इस बात की खबर घरवालों को हुई तो वो सब वहीं मौके पर पहुँच गए, और 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस भी बुला ली। पुलिस को देखते ही रंजीत वहां से भाग गया।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक शहर मुकेश कुमार मिश्र का कहना है कि लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है। इस केस की तहकीकात कर रहे हैं और किसी भी हालत में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp