MP Blackmailing Murder: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में ब्लैकमेलिंग के चलते 26 साल के एक युवक ने एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। प्रदेश के बैतूल जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर मुलताई थाना क्षेत्र के गांधी वार्ड में पुराने बैरियर नाका मार्ग पर बुधवार रात को सिमरन शेख (26) की लाश पड़ी मिली।
लव, सेक्स और धोखा, प्रेमिका ने की न्यूड वीडियो से ब्लैकमेलिंग, प्रेमी ने काट दिया गला!
MP Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में ब्लैकमेलिंग के चलते 26 साल के एक युवक ने एक युवती की कथित रूप से गला रेतकर हत्या कर दी, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
04 May 2023 (अपडेटेड: Jul 23 2024 8:31 PM)
उन्होंने बताया कि मरने वाली महिला के गले पर धारदार हथियार से चोट पाई गई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को देख कर पुलिस ने संदेह के आधार पर सनीफ मलिक (26) को हिरासत में लिया है। चौधरी ने बताया कि जब शेख पर हमला किया गया, तब वह स्कूटर पर थी। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने उसके फोन से कुछ ऑडियो और वीडियो क्लिप बरामद किए हैं, जिससे पता चलता है कि वह मलिक को ब्लैकमेल कर रही थी।
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि मलिक की शादी किसी अन्य लड़की से तय हो गई थी और इसे रूकवाने के लिए ही वह मलिक को धमकी दे रही थी। मलिक ने पुलिस को बताया कि वह शेख से पहली बार फेसबुक पर मिला था और दोनों जल्द ही दोस्त बन गए और व्यक्तिगत रूप से मिले। मलिक ने बताया, ‘‘इसके बाद उसने हमारे निजी ऑडियो और वीडियो क्लिप का उपयोग करके पैसे का भुगतान करने के लिए मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।’’
मलिक ने पुलिस को यह भी बताया कि शेख ने बुधवार को उससे 5,000 रुपये की मांग की थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांच से यह भी पता चलता है कि शेख दूसरी महिला के साथ मलिक की शादी को रोकने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने कहा कि मलिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
(PTI)
ADVERTISEMENT