इंदौर में लव जेहाद का एक मामला सामने आया है .. जहां पर मुस्लिम लडके ने एक नाबालिग लडकी को सोशल मीडिया पर फर्जी नाम बता कर उससे दोस्ती कर ली . बाद में उस लडकी के साथ भाग गया. अब पुलिस ने उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है..
कभी अफजल तो कभी गोलू, इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, नाबालिग को अपने साथ भगा कर ले गया.. लव जेहाद का मामला
love jihad case of indore , mp. police arrested afzal . he met girl on social media and after that he ran away with girl.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
21 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:01 PM)
क्या है पूरा मामला
ADVERTISEMENT
ये वाक्या है इंदौर के राजेंद्र नगर का.. जहां बीते दिनों एक परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी...शिकायत में कहा गया था कि उनकी नाबालिग बेटी लापता है .जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और उसे तलाश निकाला.. नाबालिग को असलम भगा कर ले गया था. पता चला है कि दोनों में प्रेम प्रसंग था.
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
नाबालिग ने बताया कि उसकी दोस्ती 6 महीनें पहले लडके से सोशल मीडिया पर हुई थी. इसके बाद दोनों में मुलाकात हुई और थोडे दिनों के बाद दोस्ती प्यार में बदल गई... इसके बाद आरोपी नाबालिग लडकी को अपने साथ भगा कर ले गया...
नाबालिग के परिवार जन पहुंचे थाने
बाद में किशोरी के माता पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और नाबालिग को घर वापस लाई..
असलम से लेकर गोलू तक
जांच में ये बात सामने आई है कि लडके का असली नाम असलम है , लेकिन नाबालिग के सामने उसने अपना नाम गोलू बताया था.. उसने बताया था कि वो बिजनेस करता है और उसकी इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान है.. हकीकत में वो मामूली वेल्डिंग का काम करता था. अब पुलिस ने उसके खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ...
ADVERTISEMENT