सुबह का वक्त था, लाजपत नगर थाने का फोन अचानक बजने लगता था। जैसे ही एक हवलदार ने फोन उठाया तो दूसरी तरफ से जो आवाज आई उसे सुनकर हवलदार भी बुरी तरह से चौंक गया। क्योंकि फोन पर बताया जा रहा था कि लाजपत नगर के ई ब्लॉक में अन्ना डोसा के पास एक महिला खून से लथपथ हालत में पड़ी है। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुँची तो फोन पर मिली खबर एकदम सही पायी। वहां एक मकान में महिला खून से लथपथ पड़ी हुई थी, लेकिन उसकी सांसें चल रही थी। पुलिस ने बिना देरी किए सबसे पहले महिला को उठाया और फौरन एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। महिला का गला रेता हुआ था और उससे लगातार खून बह रहा था।
BF ने Live in में रह रही शादीशुदा GF का गला रेता, Facebook पर फंसाया था प्रेमजाल में, अश्लील तस्वीरें वायरल करने की दी थी धमकी
सोशल मीडिया पर दोस्ती का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है लेकिन उसका अंजाम कितना खौफनाक हो सकता है इसका जीता जागता उदाहरण सामने आया दिल्ली से जहां एक शादीशुदा महिला का उसके ही लिव इन पार्टनर ने गला रेत दिया।
ADVERTISEMENT
09 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 16 2024 6:32 PM)
न्यूज़ हाइलाइट्स
थाने में फोन पर मिली थी महिला की सूचना
पुलिस को महिला के बेटे ने बताई पूरी बात
महिला की अश्लील तस्वीरें वायरल करने की दी थी धमकी
बेटे तक पहुँची पुलिस
ADVERTISEMENT
महिला को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद पुलिस के सामने सबसे पहला सवाल यही था कि आखिर ये महिला कौन है, कहां की है और उसके साथ किसने ये सब किया? इन्हीं सवालों के जवाब की तलाश में पुलिस एक बार फिर उसी जगह पहुँची जहां उसे महिला बुरी तरह जख्मी हालत में मिली थी। वहां पुलिस को महिला का मोबाइल मिला। उस मोबाइल के जरिए पुलिस उस महिला के बेटे तक पहुँचने में कामयाब हो गई।
Live In में रह रही थी शादीशुदा Girlfriend
बेटे से संपर्क करने पर पुलिस के सामने जो कहानी आई उसने पुलिस को बुरी तरह झकझोरकर रख दिया क्योंकि मामला लिव इन रिलेशनशिप का निकला और महिला को मौत के करीब पहुँचाने वाला कोई और नहीं वही शख्स था जिसके पास वो महिला सारे जमाने को छोड़कर उसके साथ रहने के लिए गांव से दिल्ली आ गई थी।
Facebook से हुई दोस्ती
पुलिस की शुरुआती जांच में ये खुलासा हुआ कि ये फेसबुक की दोस्ती थी जो उसके लिए जी का जंजाल बन गई। दिल्ली में एक और लिव इन रिलेशनशिप में रह रही शादीशुदा महिला का गला रेत दिया गया। ये खुलासा जैसे ही सामने आया तो हड़कंप मच गया।
गांव से दिल्ली आकर रहने लगी
पुलिस ने अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ाया और उस शख्स का पता लगाकर उसको गिरफ्तार भी कर लिया जिसने महिला का गला रेता। सवाल उठता है कि आखिर ये नौबत आई कैसे और इन दोनों की मुलाकात कैसे हुई। खुलासा ये हुआ कि जिस महिला को उसके BoyFriend ने मौत के करीब पहुँचा दिया था, उन दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। महिला के बेटे ने इस बात का खुलासा किया कि आरोपी ने फेसबुक (Facebook) के जरिए उसकी मां को अपने प्रेमजाल में फंसाया था। जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक पहले से शादीशुदा महिला दो हफ्ते पहले ही अपने गांव से दिल्ली आकर अपने Boy Friend के साथ लिव इन में रहने लगी थी।
लाजपत नगर में पड़ी मिली थी खून से लथपथ महिला
दिल्ली पुलिस के ASI जगजीत सिंह के मुताबिक 4 अगस्त को लाजपत नगर थाने में फोन आया था जिसमें इत्तेला मिली थी कि लाजपत नगर के ई ब्लॉक में अन्ना डोसा के पास एक महिला खून से लथपथ हालत में पड़ी है। मौके पर पहुँची पुलिस ने जब जाकर देखा तो खून से लथपथ महिला पड़ी थी लेकिन उसकी सांस चल रही थी। पुलिस ने फौरन महिला को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। साथ ही साथ पुलिस ने महिला के बारे में पता लगाना शुरू किया।
आरोपी ने बेटे को दी थी धमकी
पीड़ित महिला के बेटे ने ही पुलिस को बताया कि जिस आरोपी ने उसकी मां को मार डालने की कोशिश की उसी ने उसके पास उसकी मां की अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेजकर उसे धमकाया था। बेटे ने ही पुलिस को ये भी बताया कि आरोपी ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने अपनी मां से संपर्क करने की कोशिश की तो वो ये सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर वायरल कर देगा।
महिला से मांगता था पैसे
बेटे के मुताबिक आरोपी महिला से पैसे भी मांगता था और जब वो पैसे नहीं देती थी तो उसके साथ मार पीट करता था। मगर इस घटना का पूरा सच क्या है, उसका पता लगाने के लिए पुलिस को अब महिला के होश में आने का इंतजार है। हालांकि पुलिस लगातार आरोपी के साथ पूछताछ कर रही है लेकिन आरोपी की बात पर पूरी तरह से यकीन करने से पहले वो महिला के ठीक होकर अपनी बात बताने का भी इंतजार कर रही है।
पुलिस की फौरी कार्रवाई
इस बीच पुलिस की फौरी कार्रवाई को लेकर लोगों ने पुलिस की तारीफ भी की। पुलिस के मुताबिक उन्हें कोई पीसीआर कॉल नहीं मिली थी अलबत्ता कुछ लोगों ने जरूर थाने में महिला के घायल होने की सूचना जरूर दी थी जिस पर फौरन हरकत करने पर महिला को जिंदा बचाया जा सका। अब तक डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला की जान बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है और उसका इलाज सही तरीके से किया जा रहा है ताकि वो जल्दी ठीक हो सके।
ADVERTISEMENT