Lawrence Bishnoi: तीन सदस्यीय कमेटी करेगी लारेंस बिश्नोई के जेल में हुए इंटरव्यू की जांच!

Lawrence Bishnoi: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के जेल में हुए इंटरव्यू की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है।

Lawrence Bishnoi

Lawrence Bishnoi

21 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 21 2023 5:35 PM)

follow google news

कमलजीत संधू के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Lawrence Bishnoi: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के जेल में हुए इंटरव्यू की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। DGP प्रभोद कुमार की अध्यक्षता में ये कमेटी बनाई गई है। इस बाबत पंजाब पुलिस ने हाईकोर्ट में एक रिपोर्ट दी थी, जिसमें कहा था कि ये इंटरव्यू पंजाब में नहीं हुआ है।

हालांकि आठ महीनों के बाद पंजाब पुलिस अभी तक ये पता नहीं लगा पाई कि ये इंटरव्यू कहां हुआ?  इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में हुई। इस दौरान कोर्ट ने कहा - 'इस इंटरव्यू के माध्यम से लॉरेंस ने फिल्म एक्टर को धमकी दी और उसने अपने क्राइम को ग्लोरीफाई किया। इंटरव्यू को कई मिलियन लोगों ने देखा। इसका नौजवानों पर गलत असर हुआ। पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है। इसका नुकसान हो सकता है, जिसका दुश्मन गलत फायदा उठा सकता है। इसने जेल सुरक्षा को तोड़ा। अब जो कमेटी बनाई गई है, वो इंटरव्यू की जगह और समय की जांच करेगी। जेल में जैमर, सीसीटीवी, बॉडी स्कैनर लगाने को लेकर काम किया जाए। इसके लिए एक समय सीमा तय की जानी चाहिए।'

लारेंस बिश्नोई के खिलाफ देश भर में 80 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मुकदमें पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में दर्ज है। NIA ने भी लारेंस समेत कई गैगस्टरों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी और इसे आतंकी करार दिया था। ये कहा गया था कि लारेंस ने कई गैंग से हाथ मिला लिया है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp