गैंगस्टर की सप्लाई चेन पर पुलिस का हमला
राजधानी में गैंगवॉर, 'शूटआउट' के आसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग तक गन पहुँचाने वाले ने खोला ये राज़
delhi gang arms supply chain, lawrence Bishnoi gang, delhi gangwar, shootout in delhi, दिल्ली में गैंगवॉर के आसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आर्म्स सप्लायर गिरफ़्तार, Read more crime news in crime tak
ADVERTISEMENT
08 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)
Latest Crime News: इसी बीच दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों को पकड़ा जो राजधानी और उसके आसपास गुनाहों का कारोबार करने वाले बदमाशों को हथियार सप्लाई करते हैं। दिल्ली पुलिस की आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के एएटीएस स्टॉफ ने दो ऐसे लोगों को गिरफ़्तार किया जो रहने वाले तो उत्तर प्रदेश के हैं लेकिन उनका ताल्लुक दिल्ली से लेकर राजस्थान तक की ज़मीन पर अपने कारोबार की खेती करते हैं और जुर्म की फसल उगाते हैं।
ADVERTISEMENT
उनमें से एक है लॉरेंस बिश्नोई और दूसरा है काला जठेड़ी। दिल्ली पुलिस ने इन दो गैंगस्टर के गैंग को हथियारों की सप्लाई करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ़्तार किया।
बदमाशों की पहचान 28 साल के रफ़त ख़ान और मोहम्मद अयाज़ के तौर पर हुई है। रफत और अयाज दोनों ही उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
कट्टा पिस्तौल बेचने वालों पर शिकंजा
Capital Crime Update: हाल ही में देश की राजधानी में फायरिंग और गैगवॉर की वारदातों में ज़बरदस्त इजाफा हुआ है। इन्हीं बढ़ती हुई वारदात और सरेआम होने वाले शूटआउट की वजह से नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की पुलिस ने गैंगस्टर्स को हथियारों की सप्लाई करने वालों को धर दबोचने की एक नई मुहिम शुरू की है। और इसके लिए कई टीमों को पूरी दिल्ली में फैला दिया गया है।
इसी बीच पुलिस को एक ख़बर हाथ लगी, जिसमें शुबहा ये थता कि एक हथियार सप्लायर अयाज उर्फ अज्जू अपने साथी के साथ दिल्ली के शाहबाद डेयरे कॉलोनी रोड पर हथियारों की सप्लाई करने वाला है। पुलिस ने मिली इत्तेला का पीछा किया और कामयाबी ने खुद आगे बढ़कर पुलिस का हाथ थाम लिया।
पुलिस को देखते ही भगाई कार चलाई गोली
Capital Crime Update in Hindi: पुलिस ने जाल बिछाया। तभी पुलिस को एक कार दिखी जिसमें बैठे हुए लोग पुलिस से आंख चुराते नज़र आए। पुलिस ने फौरन गाड़ी रुकवानी चाही, लेकिन कार में बैठे बदमाशों ने फौरन फायरिंग शुरू कर दी और गाड़ी भगाने लगे।
तब पुलिस ने मोर्चा संभालकर जवाबी फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग निशाने पर लगी और गाड़ी भगा रहे बदमाश की जांघ में गोली लग गई। और कार उसकी कंट्रोल से बाहर हो गई। पुलिस ने मौका पाकर बदमाशों को वहीं दबोच लिया।
गाड़ी की तलाशी में पुलिस को नौ देसी पिस्तौल, दो ऑटोमैटिक पिस्तौल 14 कारतूस मिले जबकि गाड़ी से तीन खोखे भी बरामद हुए। पुलिस ने दोनों बदमाशों के ख़िलाफ दफ़ा 25 में मामला दर्ज करके उन्हें बुक कर दिया।
मुंह खुला तो अंडरवर्ल्ड का राज़ खुल गया
Delhi Crime Update :लेकिन पूछताछ में ये बात जरूर बदमाशों ने कबूल कर ली कि वो ये खेप लेकर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग को सप्लाई के लिए जा रहे थे। लेकिन इससे भी बड़ी खेप आने वाले दिनों में करने का प्लान था।
आरोपियों ने ही पुलिस को बताया है कि जिस खेप को सप्लाई करने की तैयारी उनकी थी उसका इस्तेमाल आने वाले दिनों में दिल्ली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए किया जाने वाला था।
ADVERTISEMENT