यूपी में कानून फिर बेलगाम ! महिला ने थाने में खाया जहर, मौत

Law again unbridled in UP! Woman ate poison in the police station, died

CrimeTak

10 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

यूपी में फिर महिला को पुलिस की प्रताड़ना झेलनी पड़ी। मारपीट व दुष्कर्म के मामले में पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने से परेशान महिला ने शनिवार की सुबह मेहनाजपुर थाने के बाहर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे बाद में उसकी मौत हो गई। जानकारी होने पर पुलिस ने अचेत महिला को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिए जाने पर उसे जिला अस्पताल लाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने घटना के लिए जिम्मेदार माने गए सब इंस्पेक्टर छुन्ना सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना के बाद TWITTER राजनीति शुरू

इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एकबार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आजमगढ़ में दुष्कर्म के आरोपियों पर कार्रवाई न होने से आहत महिला ने थाने में की आत्महत्या — अत्यंत दुखद ! यह घटना भाजपा सरकार के मुंह पर तमाचा है जो बड़े दावे कर प्रदेश में आम जनमानस को न्याय देने की बात करती है। दोषी पुलिस अधिकारियों एवं आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करे सरकार।

    follow google newsfollow whatsapp