मुंबई से दिव्येश सिंह की रिपोर्ट
वॉचमैन के नाम 10 करोड़ की जमीन, अतीक की बेनामी जायदाद का पर्दाफाश, होगी जब्त
Atiq Ahmed News: कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद की अघोषित संपत्ति को लेकर नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
Crime News
27 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 27 2023 1:50 PM)
Atiq Ahmed News: कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद की अघोषित संपत्ति को लेकर नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति जांच शाखा ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने एक करीबी सहयोगी के नाम पर संपत्ति अर्जित की, जो उनके साथ चौकीदार के रूप में काम करता था. आयकर विभाग की बेनामी जांच शाखा ने मोहम्मद अशरफ के सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले कर्मचारी सूरज पाल के नाम पर खरीदे गए कई भूखंडों पर कुर्की के लिए नोटिस जारी किए हैं.
ADVERTISEMENT
मोहम्मद अशरफ गैंगस्टर अतीक अहमद का भरोसेमंद सहयोगी और दाहिना हाथ था. सूरज पाल के नाम से हासिल की गई ये संपत्तियां असल में अतीक अहमद ने ही खरीदी थीं.
करोड़ों की संपत्ति रखने वाला बीपीएल कार्ड धारक निकला
हैरानी की बात यह है कि सूरज पाल के नाम पर करोड़ों की संपत्ति रखने वाला व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कार्डधारक निकला. उनके पास प्रयागराज के विभिन्न गांवों में 10 मिलियन रुपये से अधिक मूल्य के भूखंड हैं. कर अधिकारियों को यह भी पता चला है कि सूरज पाल ने हाल ही में लगभग 42 प्लॉट बेचे थे, जिनमें से प्रत्येक की कीमत करोड़ों रुपये थी. जांच से यह भी पता चला है कि उन्होंने लगातार आयकर रिटर्न दाखिल किया और संपत्तियों से किराये की आय दिखाई.
इस जांच से पहले ही पुलिस को पता चल गया था कि अतीक अहमद ने तहसील सदर के कतरौला गौशपुर गांव में एक गरीब व्यक्ति के नाम से जमीन खरीदी है. फिलहाल माफिया अतीक की इन बेनामी संपत्तियों की कीमत 124.69 करोड़ रुपये है.
संपत्ति बेचने और विदेश भागने का इरादा - शाज़िया और जैनब
गौरतलब है कि 15 अप्रैल को काल्विन हॉस्पिटल में अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से दोनों भाइयों की पत्नियां गायब हैं. पुलिस ने शाजिया परवीन को भगोड़ा घोषित कर दिया है. जानकारी से पता चलता है कि अतीक अहमद की पत्नी शाजिया और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा आर्थिक तंगी के कारण बेनामी संपत्ति बेचने की कोशिश कर रही हैं.
बेनामी संपत्ति बेचने के आरोप में वकील गिरफ्तार
हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिवंगत माफिया डॉन अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया गया, जिससे बेनामी संपत्तियों से जुड़े कई अहम खुलासे हुए। आरोपी वकील को लखनऊ के होटल हयात में तैनात पाया गया, जहां वह माफिया की बेनामी संपत्तियों से संबंधित सौदे पर बातचीत कर रहा था.
पुलिस ने गिरफ्तार वकील के पास से 12 करोड़ रुपये की संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद किये थे. हालांकि, अशरफ की पत्नी जैनब मौके से भागने में सफल रही. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेनामी संपत्तियों के सौदे से शाजिया और जैनब को 12 करोड़ रुपये मिलने थे. विजय मिश्रा का लक्ष्य यह पैसा शाजिया और जैनब तक पहुंचाना था. पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि शाजिया और अशरफ की पत्नियां इस पैसे का इस्तेमाल कर देश से भागने की योजना बना रही थीं.
करोड़ों की संपत्ति पर बुलडोजर चला
गौरतलब है कि पिछले 2 सालों में अतीक अहमद की ज्यादातर अवैध संपत्तियों को या तो बेच दिया गया है या फिर प्रशासन ने उन पर बुलडोजर चला दिया है. उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, अतीक अहमद की करीब 1,169 करोड़ रुपये की संपत्तियों पर या तो बुलडोजर चला दिया गया है या जब्त कर लिया गया है. प्रशासन ने 417 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है और करीब 752 करोड़ रुपये की संपत्तियों पर बुलडोजर चला दिया है.
ADVERTISEMENT