संजय शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Land For Job Scam: लालू, तेजस्वी और राबड़ी को जमानत मिली
Lalu Yadav Land Scam: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन हथियाने के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए अभियुक्त लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी सहित छह अभियुक्तों को सीबीआई की स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने नियमित जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया।
ADVERTISEMENT
Land For Job Scam
04 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 4 2023 11:00 AM)
Lalu Yadav Land Scam: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन हथियाने के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए अभियुक्त लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी सहित छह अभियुक्तों को सीबीआई की स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने नियमित जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया। अब 16 अक्टूबर को इस मामले में अगली सुनवाई होगी।
Land For Job Scam : सुनवाई शुरू होते ही लालू यादव परिवार के वकील ने कहा कि अदालत के समन पर हम हाजिर हैं। हमने जमानत के लिए नियमित अर्जी भी लगाई है।
कोर्ट ने कहा कि आप तीनों सहित कुल छह आरोपियों ने जमानत की अर्जी लगाई है। लालू परिवार के वकील ने अदालत को जमानत पर रिहाई के आधार बताए। उनमें बढ़ती उम्र, स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत और लगातार चल रहा इलाज भी शामिल है।
इसी बीच सीबीआई ने कहा कि उनके पास सिर्फ यादव परिवार की जमानत अर्जी की प्रतियां हैं। बाकी तीन लोगों ने किस आधार पर जमानत अर्जी लगाई है हमें नहीं पता।
कोर्ट ने अन्य तीन अभियुक्तों के वकीलों से पूछा कि आखिर कोर्ट में दाखिल करने से पहले जांच एजेंसी सीबीआई को अर्जी की कॉपी क्यों नहीं दी गई?
कोर्ट ने लालू, राबड़ी, तेजस्वी सहित सभी अभियुक्तों को नियमित जमानत मंजूर कर ली। अब सभी कोर्ट को शर्तों के मुताबिक जमानती बॉन्ड भरेंगे।
स्पेशल सीबीआई (एमपी/एम.एल.ए.) जज गीतांजलि गोयल ने लालू यादव , तेजस्वी , राबडी देवी और अन्य तीन अभियुक्तों को 50- 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मंजूर कर ली।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT