लखीमपुर खीरी कांड : मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को कोर्ट ने 3 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा

Lakhimpur Kheri Violence accused Ashish Mishra court news update

CrimeTak

11 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

Lakhimpur Kheri Violence News : लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को कोर्ट ने 3 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया है. दरअसल, इससे पहले, पुलिस ने 14 दिनों की रिमांड मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 3 दिनों की पुलिस रिमांड दी. इससे पहले, 11 अक्टूबर को पूरे दिन ये चर्चा हो रही थी कि आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को जेल भेजा जाएगा या पुलिस रिमांड मिलेगी.

उससे पहले, कांग्रेस पार्टी ने विरोध तेज कर दिया है. प्रियंका गांधी वॉड्रा ने लखनऊ में मौन व्रत शुरू कर दिया है. कांग्रेस पार्टी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्ख़ास्त करने की मांग कर रही है.

11 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस की तरफ से कहा गया कि आशीष मिश्रा से सिर्फ 12 घंटे पूछताछ हो पाई. इस दौरान उन्होंने काफी सवालों के जवाब नहीं दिए. इसलिए पुलिस की तरफ से कोर्ट में 14 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की गई.

वहीं, कोर्ट में आशीष मिश्रा के वकील ने कहा कि पुलिस के पास आशीष से पूछने के लिए सिर्फ 40 ही सवाल थे. इन सभी सवालों को पुलिस ने पूछ भी लिया. ऐसे में अब पुलिस रिमांड की जरूरत नहीं है. बचाव पक्ष के वकील ने ये भी कहा कि 12 घंटे की सुनवाई में सिर्फ एक बार पानी दिया गया था. बिना ब्रेक के लगातार सवाल पूछे जाते रहे जिनके जवाब दिए गए.

    follow google newsfollow whatsapp