लखीमपुर खीरी: ये कैसा एनकाउंटर !

Lakhimpur Kheri Encounter: वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक लूट के आरोपी का पुलिस एनकाउंटर करती है और हाथ से तमंचा लेने की बात करती है। कुछ ही सेकंड में आरोपी लुटेरा खड़ा हो जाता है।

CrimeTak

20 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)

follow google news

Lakhimpur Kheri Encounter: लखीमपुर खीरी जिले में हैदराबाद थाने की पुलिस पर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो 19 अक्टूबर 2022 की रात करीब 8:30 बजे का है। ये वीडियो एक बदमाश के एनकाउंटर का है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक लूट के आरोपी का पुलिस एनकाउंटर करती है और हाथ से तमंचा लेने की बात करती है और कुछ ही सेकंड में आरोपी लुटेरा, जिसके पैर में पुलिस द्वारा 9mm की गोली मारी जाती है, वह उठकर खड़ा हो जाता है।

इसमें दो वीडियो दिखाई दे रही है। दोनों वीडियो ध्यान से देखिए। छोटे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश पुलिस के सहारे से लड़खड़ा कर चल रहा है। उसके एक पैर में सफेद रंग का कपड़ा बंधा हुआ है।

दूसरा वीडियो, जो कि बड़ा वीडियो है, उसे देखिए। कैसे एक बदमाश लेटा हुआ है ? ऐसा लग रहा है कि उसे कोई गोली नहीं लगी है। उसके हाथ में हथियार है। कुछ सैकेंड का वीडियो बनाने के बाद पुलिस कर्मी उसके हाथ से हथियार ले लेते हैं और वो उठ खड़ा होता है।

अब यहां कई सवाल खड़े हो गए है, मसलन

ऐसा वीडियो शूट क्यों किया गया ?

एक वीडियो में बदमाश लेटा हुआ है, उसके हाथ से हथियार पुलिस कर्मी ले रहा है, ये सब क्या दिखाने की कोशिश की जा रही है ?

एक वीडियो में आरोपी लड़खड़ा कर चल रहा है। क्या उसे गोली लगी है ? कब गोली लगी ? ये साफ नहीं है। गोली नहीं लगी है तो उसके पैर में कैसे चोट लगी ?

यूपी पुलिस में रहे अमिताभ ठाकुर सहित कई लोग पुलिस द्वारा जारी किए गए इन काउंटर के वीडियो को फेक एनकाउंटर बता रहे हैं। पूर्व आईपीएस अधिकारी का कहना है कि लखीमपुर खीरी के हैदराबाद थाने के विनीत शर्मा नाम के इनामी बदमाश के कथित एनकाउंटर के इस वीडियो से प्रथम दृष्टया यह साफ दिखता है कि किसी भी प्रकार की कोई यह एनकाउंटर नहीं हुआ है। पूरा का पूरा मामला प्रथम दृष्टया बनावटी और फर्जी लगता है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp