लखीमपुर केस: सुप्रीम कोर्ट की UP सरकार को फिर फटकार, अब रिटायर्ड जज की निगरानी में होगी जांच

Lakhimpur case: Supreme Court reprimanded the UP government again Now the investigation will be done under the supervision of a retired judge. read crime stories at crimetak

CrimeTak

08 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)

follow google news

संजय शर्मा/नलिनी शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

lakhimpur kheri case : लखीमपुर खीरी मामले (lakhimpur kheri case) पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान यूपी सरकार को आज फिर फटकार लगी है। यूपी पुलिस की जांच फिर सुप्रीम कोर्ट के निशाने पर है। कोर्ट ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि एक आरोपी को बचाने के लिए दूसरी FIR में एक तरह से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि उनकी तरफ से दूसरे हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज को नियुक्त किया जाएगा जो कि इस केस की जांच की निगरानी करेंगे। कोर्ट ने साफ कहा कि केस में दर्ज दोनों FIR में किसी तरह का घाल-मेल नहीं होना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि लखीमपुर में दो तरह की हत्याएं हुई हैं। पहली उन किसानों की जिनको गाड़ी से कुचला गया। दूसरा उन राजनीतिक कार्यकर्ताओं की, जिनको भीड़ ने मारा। सभी की जांच होनी चाहिए। कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि दोनों घटनाओं के गवाहों से अलग-अलग पूछताछ होनी चाहिए।

लखीमपुर खीरी में किसान प्रदर्शन के दौरान उन पर कथित तौर पर गाड़ी चढ़ा दी गई थी, जिसमें 4 किसानों की मौत हो गई। इस हिंसा में कुल 8 लोग मारे गए। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को आरोपी बनाया है।

    follow google newsfollow whatsapp