Northamptonshire: ये मामला UK के Northamptonshire का है, जहां 49 साल की फियोना बील नाम की एक प्राइमरी टीचर ने अपने बॉयफ्रेंड को हमबिस्तर होने के बहाने घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करके के बाद लाश को खुद के घर के बगीचे में दफना दिया था. बील और उसका बॉयफ्रेंड बिलिंगहैम पिछले 17 साल से रिलेशन में थे. रिलेशन में रहते हुए टीचर के बॉयफ्रेंड ने कई दूसरी औरतों के साथ रिश्ते बनाए और हैरत की बात ये है कि उसने खुद ही बील को ये सारी चीजें बताई. एक दिन बील के बॉयफ्रेंड ने उसे एक चिट्ठी लिखी. चिट्ठी में उसने अपनी गलती स्वीकारते हुए लिखा, 'मैं अपनी गलती मानता हूं. तुम बहुत दयालु, उदार और दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हो. मैं वादा करता हूं कि तुम्हें कभी भी छोटा नहीं समझूंगा. तुम्हें कभी भी बेकार महसूस नहीं होने दूंगा. मेरा शरीर, मेरा दिल, मेरा प्यार उस दिन से तुम्हारा है, जबसे मैं तुमसे मिला हूं और जब तक मैं मर नहीं जाता, तब तक तुम्हारा रहूंगा.मैं तुम्हें पूरे दिल से प्यार करता हूं.'
रोमांस के बहाने बॉयफ्रेंड को बुलाया घर, आंखों पर बांधी काली पट्टी और रेत दिया गला, घर के बगीचे में दफना दी लाश!
MURDER MYSTERY: प्यार में धोखा सहन नहीं कर पाई प्राइमरी टीचर. एक प्राइमरी टीचर को जब ये पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड उसे धोखा दे रहा है, तो उसने बॉयफ्रेंड को सबक सिखाने का ऐसा प्लान बनाया जिसे सुन कर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. टीचर के इस खूनी खेल का राज कभी सामने नहीं आता अगर उसकी डायरी पुलिस के हाथ नहीं लगती.
ADVERTISEMENT
• 03:36 PM • 04 Jun 2024
फोन करके BF को बुलाया घर
ADVERTISEMENT
इस चिट्ठी को लिखकर बील के बॉयफ्रेंड को लगा था कि सब सही हो जाएगा मगर बील के दिल में अपने बॉयफ्रेंड को लेकर नफरत भर चुकी थी। इसी के बाद बील ने अपने बॉयफ्रेंड को जान से मारने की ठान ली. हालांकि अपनी बातों से उसने ऐसा कुछ भी जाहिर नहीं होने दिया. अपनी प्लानिंग को अंजाम देने के लिए सबसे पहले उसने किराए पर एक घर लिया और अपने परिवार से दूर रहने लगी. इसके बाद उसने अपने बॉयफ्रेंड को फोन कर घर आने को कहा. बॉयफ्रेंड को लगा कि बील ने उसे माफ कर दिया है और अब सब कुछ पहले जैसा हो गया है.
BF के कत्ल की कर ली थी पूरी तैयारी
बील ने बॉयफ्रेंड के घर आने से पहले ही बेड के साइड टेबल में एक चाकू छिपा दिया था. जब बील का बॉयफ्रेंड घर आया तो वो उसे सीधे अपने बेडरुम में ले गई और बेड पर लिटाकर उसे रस्सी से बांध दिया. फिर बील ने उसे आई मास्क पहनाया. मास्क पहने बॉयफ्रेंड को जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसके साथ अगले कुछ ही पलों में क्या होने वाला है. उसने जैसे ही अपनी बॉयफ्रेंड को बांहों में लेने के लिए हाथ बढ़ाए, महिला टीचर ने चाकू से उसकी गर्दन को रेत डाला. बील ने अपने बॉयफ्रेंड को मारने के बाद उसकी बॉडी को कवर कर उसकी लाश को बगीचे में ही गाड़ दिया. जिस बेडरूम में उसने ये कांड किया उसे साफ करने के साथ ही उसे पेंट तक कर डाला. इसके बाद उसने लोगों को बताया कि उसके बॉयफ्रेंड ने उसे दूसरी महिला के लिए छोड़ दिया है.
टीचर ने डायरी में लिखी पूरी कहानी
ये वाकया कत्ल के 4 महीने बाद खुलकर सामने आया जब पुलिस को फोन कर बील के मां-बाप ने अपनी बेटी को बचाने के लिए मदद मांगी. सूचना मिलते ही पुलिस मदद के लिए बताए गए एड्रेस पर पहुंच जाती है. घर में दाखिल होते ही उनकी नजर बदहवास हालत में बैठी एक महिला पर पड़ती है जो कि बील थी. मेडिकल जांच के लिए तुरंत बील को हॉस्पिटल भेजा जाता है. इसी दौरान पुलिस के एक ऑफिसर की नजर घर में रखी डायरी पर गई थी. पुलिसवाले ने जब डायरी के पन्ने पलटे और चंद लाइनें पढ़ी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने तुरंत पुलिस हेडक्वार्टर फोन करके पुलिस फोर्स बुलाई .साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया और फिर घर के अंदर बने बगीचे की खुदाई शुरू होती है. कुछ ही देर की खुदाई के बाद बगीचे में दफ्न बील के बॉयफ्रेंड की लाश निकलती है. जिसके बाद बील को हिरासत में ले लिया जाता है और इसके बाद सामने आती है ये कहानी. बील को जब कोर्ट में पेश किया गया तब उसने कहा कि उसका बॉयफ्रेंड उसके साथ बहुत बेशर्मी से पेश आता था. परिवारवालों ने अपनी बेटी को बचाने के लिए जिस पुलिस को बुलाया था उसी पुलिस के हाथ डायरी लगने से इस खौफनाक कत्ल का खुलासा हो गया. बील को कोर्ट ने सख्त कार्रवाई करते हुए 20 साल की सजा सुनाई है.
ADVERTISEMENT