सुखदेव सिंह हत्याकांड में लेडी डॉन पूजा सैनी गिरफ्तार; लॉरेंस बिश्नोई के लिए करती है काम, घर से मिली AK-47

Lady Don Pooja Saini: राजस्थान में राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को जिस तरह का शक है,

Crime Tak

Crime Tak

11 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 11 2023 8:50 PM)

follow google news

 Lady Don Pooja Saini: राजस्थान में राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को जिस तरह का शक है, उसमें गिरफ्तार शूटरों और मददगारों के अलावा अन्य लोगों के नाम भी सामने आने लगे हैं। अब इस मामले में एक लेडी डॉन पूजा सैनी का नाम भी सामने आया है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के लिए हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करने वाले इस खूबसूरत अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके घर से एक एके-47 और कई फर्जी आईडी भी बरामद की गईं.

लेडी डॉन पूजा सैनी

5 दिसंबर को राजपूत नेता की हत्या कर दी गई

आपको बता दें कि 5 दिसंबर को प्रदेश की राजधानी जयपुर के श्याम नगर स्थित श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, 5 दिसंबर को कुछ लोग सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने के बहाने उनके घर आए थे. गोगामेड़ी में चाय पीने के बाद जब सुरक्षा गार्ड उसे अंदर ले गए तो उसने गोली चला दी। अंधाधुंध फायरिंग में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी बुरी तरह घायल हो गए, इसी बीच सुरक्षा गार्डों की क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश की मौके पर ही मौत हो गई.

इस मामले की जांच में जुटी राजस्थान पुलिस की स्पेशल टीम ने पांच दिन के अंदर कई बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें नितिन फौजी और रोहित राठौड़ नाम के दो शूटर शामिल हैं, जबकि हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले रामवीर पर उन्हें भागने में मदद करने का आरोप है. इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'मेटा' पर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाला एक और युवक पुलिस की हिरासत में है. इसके साथ ही इस मामले में पांचवीं गिरफ्तारी लेडी डॉन के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक पूजा सैनी नाम की यह लड़की कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के लिए हथियार तस्कर का काम करती है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp