5 कंपनियों की लेडी डायरेक्टर ने मेल एंकर को किया अगवा, मेट्रिमोनियल वेबसाइट, शादी प्रपोजल और 40 लाख की ठगी, आखिर में बड़ा ट्विस्ट है

Hyderabad News : हैदराबाद में लेडी डायरेक्टर त्रिशा ने मेल एंकर प्रणव को किया अगवा. मेट्रिमोनियल वेबसाइट से हुई थी दोस्ती. लेकिन आखिर में पूरा मामला पलट गया.

Hyderabad News : हैदराबाद में लेडी डायरेक्टर त्रिशा ने मेल एंकर प्रणव को किया अगवा.

Hyderabad News : हैदराबाद में लेडी डायरेक्टर त्रिशा ने मेल एंकर प्रणव को किया अगवा.

24 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 24 2024 9:50 AM)

follow google news

हैदराबाद से अब्दुल बशीर की रिपोर्ट

हैदराबाद में मेल एंकर को अपहरण करने का सनसनीखेज मामला हुआ है. अगवा करने का आरोप एक नामी लेडी कारोबारी पर है. वो लेडी 5 कंपनियों में डायरेक्टर है. असल में मैट्रिमोनिल वेबसाइट के जरिए दोनों की पहचान हुई थी. लेकिन बाद लड़के ने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. अब उस एंकर का शादी से मना करना उस लेडी कारोबारी को बुरा लग गया. बस इसी बात से नाराज होकर उसने उसका अपहरण करा लिया. अब उस महिला को अरेस्ट कर लिया गया है.  महिला के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को टीवी एंकर बताया और फिर कथित तौर पर उसे धोखा दिया और पैसे लेकर गायब हो गया था. इसलिए ऐसा करना पड़ा.

कौन है वो लेडी कारोबारी


आरोपी महिला की पहचान भोगिरेड्डी त्रिशा के रूप में हुई है.  ये त्रिशा 5 स्टार्टअप कंपनियों की मैनेजिंग डायरेक्टर है. त्रिशा ने मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर टीवी म्यूजिक चैनल के एंकर प्रणव की प्रोफाइल देखी और फिर प्रणव से संपर्क किया था. जब प्रणव ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया तो उसका कथित तौर पर अपहरण करा लिया. इस दौरान त्रिशा ने अपने दोस्तों की भी मदद ली. हालांकि, किसी तरह एंकर प्रणव इनके चंगुल से भाग निकला और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. 

असल में झांसा किसी और ने दिया, ऑनलाइन शख्स ही फर्जी था

पुलिस की जांच में पता चला कि जिस मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर प्रणव नामक युवक से लेडी डायरेक्टर त्रिशा का संपर्क हुआ था असल में वो प्रोफाइल उसका था ही नहीं. किसी और शख्स ने बनाई थी. उसकी नाम चैतन्य रेड्डी बताया जा रहा है. दोनों फिर वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर बात करने लगे थए. उसी दौरान उसने किसी कारोबार में निवेश करने के नाम पर त्रिशा से 40 लाख रुपये ले लिए. फिर वो त्रिशा से दूरी बनाने लगा था. लेकिन त्रिशा को लग रहा था कि वो एंकर प्रणव से बात कर रही थी क्योंकि उस शख्स ने उसी एंकर की फोटो को प्रोफाइल पर लगाया था. बस इसी कन्फ्यूजन की वजह से त्रिशा ने नाराज होकर उससे बदला लेने के लिए असली एंकर प्रणव का अपहरण करा लिया था. इसमें त्रिशा के कई दोस्त भी शामिल थे. चूंकि त्रिशा उसी एंकर से शादी का प्रस्ताव भी रखी थी लेकिन बाद में वो लगातार मना भी कर रहा था. 


 

    follow google newsfollow whatsapp