यूपी में लेडी कमांडोज का कहर, पिस्टल, राइफल और बुलेट प्रूफ जैकटों से लैस महिला कमांडोज ने किया एनकाउंटर!

Kushinagar Encounter by Lady Police Officers: यूपी के कुशीनगर में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए एनकाउंटर की चर्चाएं हर जगह हो रही है। महिला पुलिस कर्मियों ने एक गौ तस्कर को ढेर कर दिया।

यूपी में लेडी कमांडोज का कहर

यूपी में लेडी कमांडोज का कहर

26 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 26 2023 3:05 PM)

follow google news

कुशीनगर से संतोष कुमार सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Kushinagar Police : यूपी के कुशीनगर में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए एनकाउंटर की चर्चाएं हर जगह हो रही है। महिला पुलिस कर्मियों ने एक गौ तस्कर को ढेर कर दिया।

ये मामला कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र का है। यहां बीती रात महिला पुलिसकर्मियों को इलाके में गो तस्कर की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिला। तुरंत महिला पुलिस कर्मियों की टीम बनाई गई। टीम मौके के लिए रवाना हुई। 

इस ऑपरेशन में महिला थाना अध्यक्ष सहित पडरौना SO व चार थानों की महिला पुलिसकर्मी शामिल थीं।

इनके पास SLR (राइफल), पिस्टल, बुलेटप्रूफ जैकेट सहित जरूरी उपकरण मौजूद थे। 25 हजार रुपये के इनामिया इमामुल उर्फ बिहारी को टीम ने मुखबिर के कहे अनुसार जगह पर घेर लिया।

आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहा गया। जब उसने पुलिस पर गोलियां चलाई तो टीम ने जवाबी कार्रवाई में आरोपी को धर दबोचा। इनामिया इमामुल परसौनी खुर्द का रहने वाला है। पुलिस को इमामुल की लंबे समय से तलाश थी।

उस पर कुशीनगर समेत गोरखपुर और संतकबीरनगर में दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने का आरोप था। उसके पास से पुलिस को एक देसी कट्टा, कारतूस और बाइक मिली है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp