कुलगाम : आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए एनकाउंटर में दो आतंकवादी ढेर

kulgam : encounter took place , two terrorist gunned down

CrimeTak

13 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)

follow google news

अशरफ वानी/कमलजीत संधू के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए एनकाउंटर में दो आतंकवादी ढेर हुए हैं, जबकि आतंकियों के पास से रॉकेट लॉन्चर और अन्य हथियार बरामद हुए है। जानकारी के मुताबिक, जो आतंकी मारे गए हैं उनमें से एक पाकिस्तानी है। ये कुलगाम के मालपुरा इलाके में ही हुआ था।

जानिए पूरे आपरेशन के बारे में

स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों द्वारा आतंकी को ढेर किया गया और उसके पास से रॉकेट लॉन्चर, रॉकेट बरामद किए गए। आतंकियों द्वारा इनका इस्तेमाल हाइवे पर किया जा सकता था, लेकिन सुरक्षाबलों ने पहले ही इसे रोक दिया।

बड़ा हमला टला

कुलगाम एनकाउंटर को लेकर सुरक्षाबलों की ओर से कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़े हमले को टाल दिया गया है, जो एक बड़ी कामयाबी है। इस पूरे एनकाउंटर में दो सुरक्षाबल, दो नागरिक घायल हुए हैं, जबकि दो आतंकवादी को मार गिराया गया है।

बीते दिन ही जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बीएसएफ जवानों पर हमला किया गया था। 12 अगस्त को दोपहर करीब ढाई बजे जम्मू से श्रीनगर जा रहे बीएसएफ के वाहनों पर गोलियां बरसाई गई थीं। ये कुलगाम के मालपुरा इलाके में ही हुआ था। हालांकि, इस हमले में बीएसएफ के किसी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ था और लेकिन हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ मौके पर पहुंच गई थी। इसी हमले के बाद कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर शुरू हुआ था।

उधर,

राजौरी में आतंकियों ने बीजेपी के मंडल प्रधान जसबीर सिंह के घर को निशाना बनाया है। इस हमले में एक बच्चे की भी मौत हुई है। आतंकी हमले में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं।सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर लिया है और जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp