Crime News: राज्य में करीब 20 साल के एक युवक ने अपने पिता की कथित रूप से हत्या करके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उन्हें मुधोल तालुक के मंटूर गांव के पुराने बोरवेल में फेंक दिया। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
कर्नाटक में युवक ने पिता की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े किए
कर्नाटक में युवक ने पिता की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े किए
ADVERTISEMENT
14 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
पुलिस ने विठल कुलाली को अपने पिता परशुराम कुलाली (54) की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि विठल अपने पिता के शराब पीने, झगड़ा करने और उसे तथा परिवार के लोगों को मारने-पीटने की आदत से दुखी था।
पुलिस के अनुसार, छह दिसंबर की रात पिता से झगड़ा होने के बाद विठल ने सरिये से उन्हें मारा, जिससे उनकी मौत हो गई। पहले उसने शव को खेत में दफनाने का सोचा था, लेकिन फिर पकड़े जाने के डर से शव के टुकड़े करके उसे पुराने बोरवेल में फेंक दिया।
कुलाली के परिवार द्वारा गुमशुदगी का मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने विठल से पूछताछ की, जिसके बाद पूरी बात सामने आयी।
ADVERTISEMENT