CID ने सुशील मंत्री और उनके बेटे को किया गिरफ्तार

CID ने सुशील मंत्री और उनके बेटे को किया गिरफ्तार

CrimeTak

11 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:26 PM)

follow google news

Crime Tak) अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने फ्लैट दिलाने का वादा कर लोगों से ठगी करने के एक मामले में ‘मंत्री डेवलपर्स’ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुशील पी. मंत्री और उनके बेटे प्रतीक मंत्री को गिरफ्तार किया है।

‘मंत्री डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड' एक रियल एस्टेट कंपनी है जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पिता-पुत्र को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों ने बताया कि शनिवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 12 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सीआईडी अधिकारी सोमवार को अदालत से दोनों को हिरासत में दिये जाने का अनुरोध कर सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक कंपनी पर लोगों को फ्लैट देने के बहाने मोटी रकम हड़पने और निवेशकों को ठगने का आरोप लगाया गया है।

कंपनी के खिलाफ कब्बन पार्क और सुब्रमण्यपुरा पुलिस थानों में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।

गौरतलब है कि सुशील मंत्री को हाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp