Trainee Doctor Rape and Murder Case: कोलकाता (Kolkata) के एक अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर (Trainee Doctor ) से पहले बलात्कार और फिर दरिंदगी के बाद उसकी हत्या के मामले में अब तक सिर्फ एक ही आरोपी गिरफ्तार किया गया है। लेकिन उस वारदात के बाद जो सच सामने आया है वो वाकई हैरान करने वाला है। इस बीच आर कर कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बर्बरता मामले में ट्रेनी डॉक्टर को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को शीघ्र सजा देने की मांग को लेकर रविवार को तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहने से पश्चिम बंगाल में सरकारी अस्पतालों में सेवाएं प्रभावित हुईं।
Kolkata Rape: Doctor से दरिंदगी के बाद घर जाकर सो गया था, सबूत मिटाने के लिए धो दिए कपड़े, उसके बाद जो हुआ तो खुद हैरान रह गया
Kolkata Trainee Doctor Rape: कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की वारदात के बाद अब उसको इंसाफ दिलाने के लिए प्रदर्शन तेज हो गए हैं। इस बीच खुलासा सामने आया है कि दरिंदगी करने वाला आरोपी संजय रॉय अपने घर जाकर सो गया था। अगले रोज सोकर उठा तो सबूत मिटाने के लिए उसने कपड़े धोए। मगर तलाशी में जब उसका जूता मिला तो सारी पोल खुल गई।
ADVERTISEMENT
12 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 12 2024 11:51 AM)
न्यूज़ हाइलाइट्स
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने दरिंदगी का खुलासा किया
आरोपी ने सबूत मिटाए, जूतों ने दे दी गवाही
Bluetooth Earbud से आरोपी संजय रॉय की पहचान
आरोपी ने सबूत मिटाए
ADVERTISEMENT
इस मामले में जो खुलासा सामने आया उसने सभी को हैरान कर दिया। खुलासा यही है कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर चला गया था और अगले रोज तक वो देर तक सोता रहा। जब सुबह देर से वो जागा तब उसने सबूत मिटाने के लिए अपने कपड़े धो डाले। मगर उसके जूतों ने ही उसके खिलाफ गवाही दे दी।
जूतों ने दे दी गवाही
बताया जा रहा है कि तलाशी के दौरान उसके जूते मिले जिस पर खून लगा हुआ था और उतब उसकी पूरी पोल खुल गई। खुलाया यही है कि आरोपी नगर निकाय का स्वयंसेवक है। शुक्रवार की सुबह ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। Trainee Doctor का अर्ध नग्न शव शुक्रवार को अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर मिला था। वहीं उसका टूटा हुआ चश्मा पड़ा था। 28 साल की ट्रेनी डॉक्टर मृतक आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के Respiratory Medicine Department में सेकेंड ईअर की छात्र थी। पुलिस के मुताबिक उसके शरीर पर कई चोटों के निशान थे।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने दरिंदगी का खुलासा किया
पीड़िता के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि रेप के बाद हत्या की गई थी। महिला के निजी अंगों, मुंह और आंखों पर खून के निशान होने की भी पुष्टि हुई है, जबकि उसके चेहरे, पेट, बाएं टखने, गर्दन, दाहिने अंगूठी की उंगली और होंठों पर चोट के निशान थे। अधिकारी ने कहा, "गर्दन के पास एक हड्डी टूट गई थी, जिससे पता चलता है कि शायद उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी।
चार शादियां कर चुका आरोपी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या का आरोपी संजय रॉय चार शादियां कर चुका है। पुलिस के अनुसार, उसके खराब बर्ताव की वजह से तीन पत्नियां उसे छोड़ चुकी हैं जबकि बीते साल चौथी पत्नी की मौत हो गई थी। हालांकि डॉक्टर का शव मिलने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया। अरेस्ट आरोपी संजय रॉय पुलिस की मदद करने वाला सिविक वॉलंटियर था। वह अस्पताल में आता जाता रहता था।
ब्लूटूथ ईयरबड से आरोपी की पहचान
दरअसल, क्राइम सीन पर मिले ब्लूट्रूथ ईयरफोन से पुलिस को केस साल्व करने में सहूलियत हुई। सीसीटीवी फुटेज में संजय सुबह 4 बजे हॉल में जाता हुआ दिख रहा है। अंदर जाते समय उसके कानों में ईयरफोन था लेकिन जब निकला तो वह नहीं था। पुलिस ने मिले ईयरफोन को संजय, हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ व संदिग्धों के फोन से कनेक्ट कराया। मौका-ए-वारदात पर मिले ईयरफोन से संजय रॉय का फोन कनेक्ट हो गया। पुलिस ने डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) के सेक्शन 103 (1) हत्या और सेक्शन 64 (बलात्कार) के तहत केस दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया। कोर्ट ने 14 दिनों की पुलिस कस्टडी दी है।
मेडिकल कॉलेज के सुप्रिटेंडेंट सस्पेंड
इसीबीच शनिवार को इस मामले में आर जी कॉलेज के सुप्रिटेंडेंट संजय वशिष्ठ को निलंबत कर दिया गया है। इसके साथ ही अब ममता सरकार भी इस मामले में एक्शन में आती हुई नजर आ रही है।
ADVERTISEMENT