Kolkata Rape and Murder Update: कोलकाता का RG कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) इस समय सवालों के घेरे में है। एक तो वजह सारी दुनिया के सामने है। यहां 9 अगस्त को एक पीजी ट्रेनी डॉक्टर (PG Trainee Doctor) के साथ रेप और फिर मर्डर हुआ। लेकिन उस वारदात की जैसे जैसे परतें खुल रही हैं, वैसे वैसे इस अस्पताल की दीवारों से चिपकी इल्जामों की पपड़ी भी उधड़नी शुरू हो गई है। अब तो कई ऐसे संगीन आरोप भी अस्पताल के दामन पर लगते दिखने लगे हैं जो एक बड़े रैकेट और गंदे धंधे का इशारा दे रहा है। उसी रोशनी में अब लोग ये भी कहते सुने जा रहे हैं कि असल में इस ट्रेनी डॉक्टर को मौत के घाट इसलिए उतारा गया क्योंकि वो इस अस्पताल के कुछ गहरे राज जान चुकी थी। लिहाजा उसे रास्ते से हटाने के लिए ये पूरी साजिश रची गई।
ट्रेनी डॉक्टर को पता चल चुका था, अस्पताल में चल रहा सेक्स रैकेट? एक नेता के पास डॉक्टरों के Whatsapp ग्रुप का Screen Shot, ये रिपोर्ट चौंका देगी
Kolkata Lady Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद अब एक के बाद एक कई खुलासे सामने आने लगे हैं। ताजा खुलासा चौंकानें वाला है। दावा किया जा रहा है कि जिस ट्रेनी डॉक्टर के साथ वहशीपन की इंतेहा हुई असल में उस डॉक्टर को अस्पताल की तमाम सच्चाई पता चल चुकी थी, और उसने पर्दे में छुपी उन तमाम सच्चाई को बेपर्दा करने का इरादा कर दिया था।
ADVERTISEMENT
19 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 19 2024 12:41 PM)
न्यूज़ हाइलाइट्स
अब तक 19 लोगों से कर चुकी है CBI पूछताछ
अस्पताल के चार लोगों का नाम आया सामने
एक नेता के पास डॉक्टरों के वॉट्सअप ग्रुप का स्क्रीन शॉट
ADVERTISEMENT
CBI की पूछताछ में हुआ खुलासा
सीबीआई (CBI) ने शनिवार को 13 लोगों से पूछताछ की। दो दिन में वह 19 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसमें आधे से ज्यादा लोगों ने अस्पताल से मानव अंगों की तस्करी (Human Organs Smuggling) के रैकेट को लेकर जानकारी दी है। टीम का दावा है कि जल्द ही कई सफेदपोश चेहरे सामने आएंगे। सवाल उठता है कि अभी तक सीबीआई को वहां के डॉक्टरों और पीड़ित डॉक्टर के साथियों ने क्या क्या बताया। भीतरी सूत्रों की बातों पर यकीन किया जाए तो अब तक की जांच और डॉक्टर के सहपाठियों के बयानों से पता चला है कि अस्पताल के भीतर एक बहुत बड़ा रैकेट चल रहा था, जिसका ताल्लुक मानव अंगों के अवैध कारोबार से है और उसी से पर्दा उठाने की कोशिश की कड़ी में ट्रेनी डॉक्टर को रास्ते से हटा दिया गया।
नेता के पास Whatsapp ग्रुप का स्क्रीन शॉट
इसी बीच एक और संगीन इल्जाम सियासत से जुड़े एक नेता ने लगाया है। दावा है कि उनके पास डॉक्टरों के एक वॉट्सऐप ग्रुप (Whatsapp Group) का स्क्रीन शॉट (Screen Shot) है जिसमें अस्पताल के भीतर चल रहे सेक्स रैकेट (Sex Racket) और ड्रग्स रैकेट (Drugs Racket) का खुलसा होता है। हैरानी की बात ये है कि उस सियासी नेता ने एक नेता के भतीजे का भी जिक्र किया है। यानी इल्जाम बेहद संगीन है। दावा यही है कि उस नेता के भतीजे का भी इस रैकेट में मिलीभगत है।
चार लोगों के नाम आए सामने
CBI सूत्रों से ये भी पता चला है कि अब तक की पूछताछ में मेडिकल कॉलेज के चार लोगों के नाम सामने आए हैं जिनकी हरकतें और गतिविधियां कुछ संदिग्ध हैं। इन चार में तीन तो डॉक्टर हैं और एक हाउस स्टाफ। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि इन चारों लोगों का ताल्लुक एक सियासी दल के साथ है और बेहद नजदीकी है। इन सभी ने मिलकर अस्पताल को सेक्स और ड्रग्स का अड्डा बना दिया था।
अस्पताल के कई ठेकों पर उठ रहे सवाल
सीबीआई के एक अधिकारी का कहना है कि इस मेडिकल कॉलेज में बहुत कुछ ऐसा हो रहा है, जो गैरकानूनी है। यहां तक कि मेडिकल के कचरे का निपटान, कुछ दवाओं और ऑपरेशन के उपकरणों की सप्लाई वगैराह के ठेके भी सवालों के घेरे में हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पीड़ित को इन तमाम गोरखधंधों में से किसी धंधे की भनक लग चुकी थी और उसने इन धंधों का कच्चा चिट्ठा सबके सामने उजागर करने की धमकी दे चुकी थी। इसी लिए उसे रास्ते से हटाने के लिए पूरी साजिश रची गई और उसे तड़पा तड़पाकर मौत के घाट उतार दिया गया। सीबीआई ने दो दिन में वह 19 लोगों से पूछताछ की है और माना जा रहा है कि अस्पताल में छुपे गोरखधंधे के मास्टरमाइंड के तौर पर कई सफेदपोश लोगों के नाम उजागर हो सकते हैं।
ADVERTISEMENT