CLASH BETWEEN TWO COMMUNITIES: पश्चिम बंगाल से एक बार फिर हिंसा की तस्वीरों ने सामने आकर पूरे मुल्क को बुरी तरह से झकझोर दिया है। पश्चिम बंगाल में हिंसा की चपेट में आए इलाक़ों को लेकर ट्विटर पर जैसे खबरों की बाढ़ सी आ गई है। कई ऐसी तस्वीरों भी सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं जो बेचैन कर रही हैं।
कोलकाता में लक्ष्मी पूजा के बाद दो गुटों में शुरू हुई बात देखते ही देखते बतंगड़ बन गई और फिर ये हुआ
CLASH BETWEEN TWO COMMUNITIES: पश्चिम बंगाल में कोलकाता के दो इलाक़ों में बीती रात हिंसा भड़क गई। पूजा के बाद शुरु हुए विवाद के बाद देखते ही देखते दो समुदायों के लोग भिड़ गए।
ADVERTISEMENT
10 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
मोमिनपुर और इकबालपुर जैसे बड़े इलाक़े पिछले कई घंटों से हिंसा की चपेट में हैं। इन दोनों ही इलाकों में पत्थर और बम फेंकने की घटनाएं सामने आई हैं। बढ़ती हिंसा के बाद इकबालपुर इलाके में लोगों ने थाने के घेराव भी किया। जिसकी वजह से पूरे इलाके में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।
ADVERTISEMENT
CLASH BETWEEN TWO COMMUNITIES: रविवार की रात कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में जमकर बवाल हुआ। यहां दो समुदायों के बीच पहले बात कहा सुनी के हद पर ही शुरू हुई लेकिन धीरे धीरे बात बातों की हद लांघते हुए हिंसा की ज़द में जा पहुँची। जिसकी वजह से पूरे इलाक़े में दोनों समुदायों के बीच एक गंभीर तनाव की स्थिति बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि इस इलाक़े में हिंसा की जो तस्वीर सामने आई है वो वाकई काफी बेचैन कर रही है। यहां हिंसा के दौरान कई वाहनों को तोड़ डाला गया। इसके बाद पूरे इलाके में पुलिस बल के साथ साथ रेपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात कर दिया गया।
CLASH BETWEEN TWO COMMUNITIES: इस हिंसा की सुलगी आग में सियासत की रोटियां न सिंकें ऐसे कभी हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मौके पर चौका लगाने का इरादा करते हुए फौरन पूरे इलाक़े में केंद्रीय पुलिसवालों को तैनात करने की मांग की है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने मोमिनपुर इलाके के बारे में कहा है कि यहां त्योहार के दौरान बाइक और दुकानों को तोड़ा गया है और प्रदेश सरकार की पुलिस बस तमाशबीन बनकर एक समुदाय के गुंडों को भागने का मौका ही देती रही । जबकि पीड़ित पक्ष अपने नुकसान को लेकर रो रहा है, लेकिन उसकी मदद करने वाला कोई सामने नहीं आ पा रहा है।
ADVERTISEMENT