त्रिवेन्द्रम से संवाददाता पी एस गोपीकृष्णन उन्नीनाथन की रिपोर्ट
केरल में क्यों सुर्खियों में है एक लड़के और लड़की के मर्डर और सुसाइड की वारदात
Kerela girl killed by stalker in kothamangalam
ADVERTISEMENT
02 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
केरल में ये मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। मानसा नाम की एक 24 साल की लड़की को एक सिरफिरे ने उसके paying guest house में घुसकर गोली मारकर मौत के घाट उतार डाला। रविवार को कन्नूर में मानसा का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ADVERTISEMENT
मानसा कोथामंगलम के इंदिरा गांधी डेंटल कॉलेज से बीडीएस का कोर्स कर रही थी। वो कोथामंगलम में ही अपने कॉलेज से महज सौ मीटर की दूरी पर एक पेइंग गेस्ट हाउस में रहती थी।
शुक्रवार को 31 साल का राखिल मानसा के पेइंग गेस्ट हाउस पर पहुंचा। वहां पहुंचने के बाद राखिल और मानसा के बीच काफी बहस हुई जिसके बाद राखिल ने पिस्टल से मानसा के चेहरे और सीने पर कई गोलियां दाग दीं। इसके बाद राखिल ने उसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस के मुताबिक राखिल और मानसा पिछले दो साल से एक दूसरे को जानते थे। हालांकि कुछ वक्त बाद ही राखिल से मानसा ने दूरी बनाने शुरु कर दी थी। बावजूद इसके राखिल ने मानसा का पीछा करना नहीं छोड़ा। वो सोशल मीडिया पर भी मानसा का पीछा करता था। इस साल मई में जब मानसा छुट्टियों के लिए अपनी घर गई थी तब ये बात उसने अपने माता-पिता को बताई।
इसके बाद परिवार ने इसकी शिकायत कन्नूर डीएसपी ने दोनों परिवारों की एक मीटिंग बुलाई जिसमें राखिल को मानसा का पीछा ना करने की हिदायत दी गई थी। जिसको राखिल ने पुलिस के सामने मान भी लिया था और ये वादा किया था कि वो मानसा का पीछा छोड़ देगा।
क़त्ल से एक महीने पहले से कर रहा था पीछा
पुलिस के बीच में आने के बाद हर किसी को लग रहा था कि राखिल ने मानसा का पीछा करना छोड़ दिया है लेकिन पुलिस और दोनों परिवारों का ये अंदाजा बिल्कुल गलत था। जुलाई के शुरुआत में ही राखिल ने कोथामंगलम में मानसा के कॉलेज और पीजी के पास एक रुम ले लिया था। ये कमरा मानसा के पीजी और कॉलेज के बीच था जहां से वो मानसा के पीजी और उसके कॉलेज पर निगाह रखता था।
मकान मालिक के मुताबिक राखिल ने खुद को प्लाइवुड का व्यापारी बताया था।वो अपने कमरे से बाहर नहीं निकलता था। 15 जुलाई के बाद दो हफ्ते तक वो नजर ही नहीं आया। मकान मालिक के मुताबिक उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसने वो कमरा मानसा पर निगाह रखने के लिए लिया था।
केरल पुलिस की टीम बिहार रवाना
केरल पुलिस की एक टीम बिहार गई है ताकि पता लगाया जा सके कि राखिल के पास वो पिस्टल कहां से आई। अब तक पुलिस को शक है कि मानसा की हत्या और राखिल की खुदकुशी में जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था वो बिहार से लाई गई थी। तफ्तीश में ये भी पता चला है कि उसका एक दोस्त उसे बिहार लेकर गया था जहां से राखिल ने पिस्टल खरीदी और फिर वापस आकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
ADVERTISEMENT