) केरल के तिरुवनंतपुरम की एक स्थानीय अदालत ने 2013 में हत्या के एक मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 11 कार्यकर्ताओं को शुक्रवार को दोषी ठहराया।
केरल: आरएसएस के 11 कार्यकर्ताओं को 2013 के हत्या मामले में दोषी ठहराया गया
केरल: आरएसएस के 11 कार्यकर्ताओं को 2013 के हत्या मामले में दोषी ठहराया गया
ADVERTISEMENT
11 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:30 PM)
नेय्याट्टिनकरा अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कविता गंगाधरन ने अनावूर नारायणन नायर की हत्या के मामले में सभी 11 लोगों को दोषी ठहराया और इस मामले में सजा 14 नवंबर को सुनाई जाएगी।
ADVERTISEMENT
मामले के अनुसार, नायर के बेटे शिवप्रसाद पर हमला करने पहुंचे आरएसएस कार्यकर्ताओं ने उनकी (नायर की) पांच नवंबर, 2013 को हत्या कर दी थी। शिवप्रसाद उस समय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की युवा शाखा ‘स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) के तत्कालीन क्षेत्रीय सचिव थे।
पुलिस ने कहा था कि लोगों की भीड़ रात में उनके आवास में घुस गई और उसने अपने बेटे को बचाने आए नायर पर हमला कर दिया।
ADVERTISEMENT