भूख ने सताया तो युवक ने बिल्ली का कच्चा गोश्त खाया, असम का युवक केरल में बिल्ली का कच्चा मांस खाता पाया गया

Kerala News: उत्तरी केरल के कुट्टीपुरम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पिछले कई दिनों से भूखा असम का एक युवक बिल्ली का कच्चा मांस खाता हुआ पाया गया।

जांच जारी

जांच जारी

04 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 4 2024 7:05 PM)

follow google news

Kerala News Shocking: उत्तरी केरल के कुट्टीपुरम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पिछले कई दिनों से भूखा असम का एक युवक बिल्ली का कच्चा मांस खाता हुआ पाया गया। यह घटना शनिवार शाम यहां एक व्यस्त बस अड्डा परिसर की है। पुलिस ने बताया कि युवक असम के धुबरी जिले का रहने वाला है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले स्थानीय लोगों ने उसे बस अड्डे की सीढ़ी पर एक मृत बिल्ली का कच्चा मांस खाते देखा था।

सीढ़ी पर एक मृत बिल्ली का कच्चा मांस खाते देखा

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे। पूछताछ करने पर बताया कि उसने पिछले पांच दिनों से कुछ नहीं खाया है।’’ उन्होंने बताया कि उन्होंने उसके लिए खाना खरीदा और उसने खाना खा लिया। लेकिन, कुछ देर बाद वह बिना किसी को बताये वहां से गायब हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमें आज सुबह सूचना मिली कि यहां एक रेलवे स्टेशन पर यह युवक मिला है। हम उस स्थान पर पहुंचे और पूछताछ कर उससे जानने की कोशिश की वह कहां से आया है।’’

पूर्वोत्तर राज्य में एक कॉलेज का छात्र

उसके बयानों के अनुसार, वह पूर्वोत्तर राज्य में एक कॉलेज का छात्र है और अपने परिवार को बताए बिना दिसंबर में ट्रेन से केरल आ गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने हमें अपने भाई का मोबाइल नंबर दिया जो चेन्नई में काम करता है। हमने उससे संपर्क किया और जानकारी सही पाई गयी।’’ प्रारंभिक चिकित्सा जांच के बाद उस युवक को त्रिशूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि यह जान पड़ता है कि युवक को कोई शारीरिक या मानसिक समस्या नहीं है और जब उसके परिजन यहां पहुंचेंगे तो उसे उन्हें सौंप दिया जाएगा।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp