Kerala News : केरल में भारी कर्ज में डूबा इंजीनियर किडनैपर बन गया. वो भी मासूम 6 साल की बच्ची का. चौंकाने वाली बात ये है कि इस किडनैपिंग में इंजीनियर की बीवी और उसकी यूट्यूबर बेटी ने भी पूरा साथ दिया. तीनों ने मिलकर कई महीने से साजिश रची. दो बार बच्ची की किडनैपिंग का असफल प्रयास भी किया. लेकिन तीसरी बार में किडनैपिंग को अंजाम दिया. इस इंजीनियर पर 5 करोड़ से ज्यादा का कर्ज था. उसमें भी 10 लाख रुपये की तुरंत जरूरत थी. इसलिए बच्ची को किडनैप कर 1 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. लेकिन घटना के बाद ये खबर इतनी चर्चा में आ गई कि आरोपियों ने बच्ची को कोल्लम के एक सार्वजनिक मैदान में छोड़ दिया था.
Kerala : केरल में इंजीनियर, बीवी, यूट्यूबर बेटी तीनों बने किडनैपर, 6 साल की बच्ची को किडनैप कर मांगे 10 लाख, ऐसे खुली पोल
kerala News : केरल में गजब की किडनैपिंग. 5 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा. 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए 6 साल की बच्ची को किया अगवा. फिर हुआ ऐसा.
ADVERTISEMENT
Kerala Kidnapping news
03 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 3 2023 12:45 PM)
अब इन आरोपियों को केरल पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी पद्मकुमार (52), उनकी पत्नी अनीता कुमारी (45), और उनकी बेटी अनुपमा पद्मन (20) है. आरोपी की 20 साल की बेटी चर्चित यूट्यूबर है. अगवा बच्ची से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने स्केच बनाया था. वो स्केच पद्मकुमार से मिलता था और फिरौती के लिए की गई कॉल में रिकॉर्ड हुई आवाज को भी लोगों ने पहचान लिया था. बस उसी से पुलिस को सुराग मिला और ये कार्रवाई की गई.
ADVERTISEMENT
कैसे एक इंजीनियर बना किडनैपर
Kerala Kidnapping : आरोपी पद्मकुमार पेशे से कंप्यूटर साइंस इंजीनियर है. वो केबल टीवी के बिजनेस के साथ कई और भी कामों से जुड़ा है. कोरोना के दौरान इसे काफी नुकसान हुआ. इस पर 5 करोड़ से ज्यादा का कर्ज हो गया. जिसके बाद उसे अब 10 लाख रुपये की तुरंत जरूरत थी. इसलिए उसने अपहरण करने की साजिश रचनी शुरू की. इसके लिए उसने अपनी कार के लिए दो फर्जी नंबर प्लेटें बनवाई. इसमें उसकी बीवी और बेटी ने भी सहयोग किया. क्योंकि उसकी बेटी की भी यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से किसी टेक्नीक गड़बड़ी से कमाई बंद हो गई थी. इसलिए भी पूरा परिवार किडनैपिंग से पैस कमाने में दिमाग लगाने लगा था.
क्या कहा केरल पुलिस ने
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एम आर अजीतकुमार ने बताया कि फिरौती के लिए हुई बातचीत के दौरान एक आरोपी की आवाज लोगों ने पहचान ली और उनके द्वारा दी गयी सूचना ने आरोपियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभायी। इस सप्ताह के प्रारंभ में सामने आयी अपहरण की इस घटना ने लोगों का ध्यान आकृष्ट किया था। अपहर्ताओं ने कोल्लम जिले में एक मैदान में इस नाबालिग लड़की को छोड़ दिया था। पुलिस के मुताबिक इस अपरहण के पीछे की वजह कथित रूप से इस परिवार के वित्तीय हालात थे। अजीत कुमार ने पूयाप्पल्ली थाने के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इस अपहरण की काफी बारीकी से साजिश रची गयी थी। आरोपी पिछले एक साल से इस अपराध की योजना बना रहे थे और वे अपहरण के लिए उपयुक्त बच्चे की तलाश में थे।’’
बीवी ने ही किडनैपिंग का दिया था आइडिया
Kerala Kidnapping News : इसी थाने में यह मामला दर्ज किया गया है। पद्मकुमार ने स्थानीय केबल टीवी नेटवर्क समेत कई कारोबार-धंधों में हाथ आजमाया था लेकिन बताया जाता है कि कोविड के बाद वह लंबे वित्तीय संकट में था। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ उसके बयान के अनुसार उसपर पांच करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज था। उसे तत्काल 10 लाख रुपये की जरूरत थी जिसकी वजह से इस परिवार ने यह अपराध किया। ’’ पुलिस को संदेह है कि अनीता कुमारी ने ही अपहरण की बात सुझायी होगी।
2 बार असफल कोशिश, फिर हुई किडनैपिंग
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आरोपियों ने पहले भी दो बार बच्ची को अगवा करने की कोशिश की लेकिन वे तब सफल नहीं हो पाये क्योंकि तब बच्ची अपनी मां और दादी के साथ थी। उन्होंने कहा कि 20 वर्षीय अनुपमा की सोशल मीडिया से अच्छी कमाई थी लेकिन कुछ समय पहले तकनीकी कारण से वह कमाई रूक गयी थी जिसके बाद यह परिवार पैसे कमाने के किसी अन्य आसान तरीके के बारे में सोचने के लिए प्रेरित हुआ। इस हफ्ते की शुरुआत में छह वर्षीय लड़की अपने भाई के साथ ट्यूशन से घर लौट रही थी तभी उसका अपहरण कर लिया गया था। अगले दिन वह कोल्लम जिले में एक मैदान में मिली थी।
पहले मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जांच में महत्वपूर्ण प्रगति की पुष्टि की थी। विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा था, ‘‘मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस विस्तार से जानकारी देगी।’’ विजयन ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की सराहना की। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस ने बेहतरीन जांच की जिससे कम समय में ही आरोपियों को हिरासत में लेने में मदद मिली। मुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच के संबंध में पुलिस की आलोचना करने के लिए विपक्षी दल कांग्रेस की भी निंदा की।
ADVERTISEMENT