Kerala Crime News: केरल में पत्नियों की अदला-बदली के सनसनीखेज मामले की शिकायतकर्ता एक महिला की शुक्रवार को उसके पिता के आवास पर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक आज सुबह सबसे पहले महिला (26) के बच्चों ने ही अपनी मां को पास के मनारकाडु स्थित घर में खून से लथपथ पाया। फिर बच्चों ने पड़ोसियों को इस बारे में सूचित किया।
केरल में Wife स्वैपिंग गैंग का पर्दाफाश करने वाली युवती की हत्या, खोला था बीवियों की अदला बदली का राज़!
Kerala Crime News: केरल में पत्नियों की अदला-बदली के सनसनीखेज मामले की शिकायतकर्ता महिला की शुक्रवार को उसके पिता के आवास पर हत्या कर दी गई।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
19 May 2023 (अपडेटेड: May 19 2023 8:14 PM)
पत्नी ने खोला था पति के गिरोह का राज़
ADVERTISEMENT
पड़ोसियों ने परिवार के सदस्यों को फोन किया, जिसके बाद पुलिस पहुंची और आगे की कार्रवाई की। महिला पत्नियों की अदला-बदली मामले में आरोपी अपने पति से अलग रह रही थी। यह घटना उस समय हुई जब महिला के पिता और भाई काम पर गए थे और बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। पुलिस के मुताबिक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है तथा इस जघन्य अपराध को किसने अंजाम दिया, इसकी जांच की जा रही है।
पति दोस्तों के साथ करता था वाइफ स्वैपिंग
महिला के पिता ने पुलिस को बयान दिया है, जिसमें उसके पति पर इस हत्या को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। महिला के शव को कोट्टयम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। गौरतलब है कि इस साल जनवरी में पुलिस ने इस महिला की शिकायत के आधार पर पत्नियों की अदला-बदली में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस मामले में संलिप्तता के आरोप में महिला के पति सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
(PTI)
ADVERTISEMENT