Kerala Crime News: केरल पुलिस ने महिला पत्रकार को कथित तौर पर अश्लील संदेश भेजने के मामले में राज्य के पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता मिसार मेथर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला पत्रकार ने बीमार पार्टी नेता अब्दुल नासिर मदनी की सेहत की जानकारी के लिए मेथर को संदेश भेजा था, जिसके जवाब में उक्त आरोपी नेता ने कथित विवादित संदेश भेजा। पुलिस ने 29 जून को महिला टीवी पत्रकार की शिकायत के आधार पर पीडीपी के महासचिव मेथर के खिलाफ मामला दर्ज किया।
केरल में महिला पत्रकार को भेजे अश्लील मैसेज, पीडीपी नेता के खिलाफ केस
Kerala Crime News: केरल पुलिस ने महिला पत्रकार को कथित तौर पर अश्लील संदेश भेजने के मामले में राज्य के पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता मिसार मेथर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
30 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 30 2023 4:25 PM)
महिला टीवी पत्रकार की शिकायत पर केस
ADVERTISEMENT
एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354ए(1)(4) और 354(1)(1) तथा केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120(ओ) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। जल्द ही इस मामले में आगे के कदम उठाए जाएंगे।’’ महिला पत्रकार ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने स्वास्थ्य कारणों से निजी अस्पताल में भर्ती मदनी की सेहत की जानकारी लेने के लिए आरोपी नेता को संदेश भेजा था, लेकिन उन्होंने जवाब में अश्लील प्रतीत हो रहे संदेश भेजे।
पीडीपी नेता मिसार मेथर के खिलाफ मामला दर्ज
महिला ने शिकायत के साथ आरोपी नेता द्वारा भेजे गए संदेश का स्क्रीनशॉट और अन्य जानकारी भी मुहैया कराई है। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा बीमार पिता को देखने के लिए गृह राज्य जाने की अनुमति दिये जाने के बाद बेंगलुरु सिलसिलेवार बम धमाकों का मुख्य आरोपी मदनी 26 जून को केरल पहुंचा था। हालांकि, कोल्लम स्थित अपने गांव जाने से पहले उसने एंबुलेंस में बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
(PTI)
ADVERTISEMENT