केरल में स्कूली बच्चे की छेड़छाड़ की गई तस्वीरों का मामला, जांच में 14 वर्षीय किशोर की भूमिका सामने आई

Kerala Crime News: स्कूली बच्चे की छेड़छाड़ की गई तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिये फैलाये जाने की कई शिकायतों में एक महीने की जांच के बाद केरल पुलिस की साइबर इकाई ने दोषी की पहचान 14 वर्षीय किशोर के रूप में की है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

30 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 30 2023 11:55 PM)

follow google news

 Kerala Crime News: स्कूली बच्चे की छेड़छाड़ की गई तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिये फैलाये जाने की कई शिकायतों में एक महीने की जांच के बाद केरल पुलिस की साइबर इकाई ने दोषी की पहचान 14 वर्षीय किशोर के रूप में की है। पुलिस ने कहा कि उसने इंस्टाग्राम और टेलीग्राम सहित सोशल मीडिया मंचों से सहायता प्राप्त करने के बाद किशोर की पहचान की।

नाबालिग निकला आरोपी

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘चूंकि आरोपी एक नाबालिग है, इसलिए हम उसे गिरफ्तार नहीं कर सकेंगे।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘सक्षम अदालत में एक सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट दाखिल की जाएगी। नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष तलब किया जाएगा।’’

आपत्तिजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाला

यह मामला संदिग्ध रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से स्कूली बच्चों की तैयार की गई आपत्तिजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिये फैलाने से संबद्ध है। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने स्कूल के अपने सहपाठियों की तस्वीरों का इस्तेमाल किया, जो उसे स्कूल के सोशल मीडिया समूहों से मिली थीं और आपत्तिजनक तस्वीरें तैयार कीं। आरोपी ने सोशल मीडिया पर कई फर्जी अकाउंट बनाये और कथित तौर उनका इस्तेमाल धमकी देने के लिए किया।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp